Shaadi Ke Director Karan Aur Johar: फिल्म मेकर करण जौहर हाल ही में 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' के नाम से बन रही फिल्म के खिलाफ कोर्ट पहुंचे थे. एक याचिका दायर करते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि फिल्म के टाइटल में गैरकानूनी तरीके से उनके नाम का इस्तेमाल किया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' की रिलीज पर रोक लगा दी है.


बॉम्बे हाई कोर्ट ने करण जौहर की इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' की रिलीज पर रोक लगा दी है. बता दें कि कोर्ट में दायर की गई याचिका में करण जौहर ने कहा था कि फिल्म के टाइटल में उनका नाम इस्तेमाल कर मेकर्स ने उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की है. 


14 जून को रिलीज होनी थी फिल्म
करण जौहर ने फिल्म मेकर इंडिया प्राइड एडवाइजरी, संजय सिंह और लेखक-निर्देशक बबलू सिंह के खिलाफ याचिका दायर की थी. याचिका में करण ने फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' पर रोक लगाने की अपील की थी. ये फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब कोर्ट ने करण जौहर के हक में फैसला सुनाते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है.


करण जौहर ने कहा था कि उनका फिल्म और इसके मेकर्स से कोई लेना-देना नहीं है. फिल्म के टाइटल में इस तरह उनके नाम का इस्तेमाल करके उनके 'ब्रांड नाम' का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है और प्रोड्यूसर्स ने उनकी रेपुटेशन का गलत फायदा उठाया है. 


करण जौहर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर करण जौहर की फिल्म 'किल' 14 जून, 2024 थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. वहीं अनन्या पांडे स्टारर उनकी फिल्म 'कॉल मी बे' भी इसी 6 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसके अलावा करण ने 'धड़क 2' की भी अनाउंसमेंट कर दी है.


ये भी पढ़ें: शाहरुख खान का गल्फ देशों में भी जलवा! 'बाहुबली 2' को पछाड़ 'जवान' और 'पठान' ने बनाया ये रिकॉर्ड