रिया चक्रवर्ती को बेल मिलेगी या रहना होगा जेल में, कल बॉम्बे हाई कोर्ट सुनाएगा फैसला
निचली अदालत में बेल याचिका खारिज होने के बाद रिया चक्रवर्ती, शोविक और मिरांडा सहित 5 लोगों ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
मुंबई: ड्रग्स सिंडिकेट चलाने के आरोप में घिरी सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक को बेल मिलेगी या नहीं, इसका फैसला बुधवार को हो जाएगा. बॉम्बे हाई कोर्ट रिया, शोविक, सैमुएल मिरांडा सहित 5 लोगों की बेल पर सुनवाई के 8 दिन बाद अपना फैसला सुनाएगा. इससे पहले 29 सितंबर को इस मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
9 सितंबर से जेल में हैं रिया चक्रवर्ती आपको बता दें कि एनसीबी ने 8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. रात हो जाने के चलते रिया को 8 सितंबर की रात एनसीबी के लॉकअप में ही गुजारनी पड़ी थी, जिसके बाद अगले दिन 9 सितंबर को मुंबई की भायखला जेल भेज दिया गया था. लगभग 1 महीने से रिया चक्रवर्ती भायखला जेल में ही बंद हैं. अदालत उनकी 2 बार न्यायायिक हिरासत बढ़ा चुकी है.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीबी ने बेल का किया था पुरजोर विरोध निचली अदालत में बेल याचिका खारिज होने के बाद रिया, शोविक और मिरांडा सहित 5 लोगों ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. बेल पर सुनवाई के दौरान एनसीबी ने रिया और अन्य सभी लोगों की बेल का पुरजोर विरोध किया था और अदालत में कहा था कि रिया ना सिर्फ सुशांत तक ड्रग्स पहुंचाती थीं बल्कि वो गैर कानूनी ड्रग्स ट्रैफिकिंग और फाइनैंसिंग में भी शामिल थीं. ये एक पूरा सिंडिकेट है, जो समाज के लिए भी खतरनाक है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- एक तरफ 8 हजार करोड़ का विमान खरीदते हैं और दूसरी तरफ... Mirzapur 2 Trailer: मुन्ना त्रिपाठी का यह नया नियम खेल को और खतरनाक बना देगा, नए किरदार भरेंगे जोश