पत्नी श्रीदेवी से बेटी जाह्नवी की तुलना करने पर बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, लोगों से की ये गुजारिश
Boney Kapoor On Janhvi Kapoor: जाह्नवी की अगली फिल्म ‘मिली’ आ रही है. यह सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर है. ट्रेलर रिलीज हो चुका है. लोगों की फिल्म के प्रति उत्सुकता देखने को मिली है.
![पत्नी श्रीदेवी से बेटी जाह्नवी की तुलना करने पर बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, लोगों से की ये गुजारिश Boney Kapoor asks people not to compare his daughter Janhvi Kapoor to his late wife Sridevi पत्नी श्रीदेवी से बेटी जाह्नवी की तुलना करने पर बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, लोगों से की ये गुजारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/16/34f1698b106d66df3695fcf34febc4831665931013485465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Boney Kapoor At Mili Trailer Launch: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी स्वर्गीय मां श्रीदेवी (Sridevi) के बेहद करीब थीं. जीवन में उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता, मगर पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) जरूर इसकी पूरी कोशिश करते हैं. वह हर कदम पर अपनी बेटियों के लिए ढाल बनकर खड़े दिखाई देते हैं. फिल्म ‘मिली’ के ट्रेलर लॉन्च पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इस मौके पर उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि जाह्नवी की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से न की जाए.
जाह्नवी की अगली फिल्म ‘मिली’ आ रही है. यह सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर है. ट्रेलर रिलीज हो चुका है. लोगों की फिल्म के प्रति उत्सुकता देखने को मिली है. लोग जाह्नवी के अभिनय की सराहना कर रहे हैं.
बोनी बोले- तुलना करना सही नहीं
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बोनी ने अपने दिल की बात रखी. लोग अक्सर जाह्नवी की तुलना श्रीदेवी से करते नजर आ जाते हैं. इस पर बोनी ने अपनी राय रखते हुए कहा कि लोग ऐसा न करें. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘’हर किसी का अपने कैरेक्टर को समझने और उसका हिस्सा बनने का एक अलग तरीका होता है. यह श्रीदेवी की खास यूएसपी में से एक थी और जाह्नवी भी कैरेक्टर को चुनती हैं या उसमें ढल जाती हैं.’’
बोनी ने अपनी बात जारी रखते हुए जाह्नवी के बारे में कहा, ‘’वह किसी भूमिका को निभाती नहीं हैं. वह भूमिका का हिस्सा बन जाती हैं और यही वजह है कि आपने उनकी फिल्मों में विकास देखा है.’’ श्रीदेवी के बारे में बोनी ने कहा, ‘’साउथ में लगभग 200 फिल्में करने के बाद उत्तर भारत में दर्शकों ने श्रीदेवी को देखा. वह कैरेक्टर को समझने के एक खास लेवल पर पहुंच गई थीं.’’
'मेरी बच्ची का अभी शुरू हुआ है सफर'
बोनी ने जाह्नवी के प्रति अपना प्यार जताते हुए कहा, ‘‘मेरी बच्ची ने अभी-अभी अपनी जर्नी शुरू की है, उनकी तुलना उनकी मां के किसी भी काम से न करें. उनका सफर भी शानदार रहा. उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की, मगर साउथ में 200 से अधिक फिल्में करने के बाद उत्तर भारत के लोगों ने उन्हें देखा.’
जाह्नवी (Janhvi Kapoor) की ‘मिली’ (Mili) चार नवंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में सनी कौशल और मनोज पाहवा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो 2019 में रिलीज हुई थी. ‘मिली’ के अलावा जाह्नवी की राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी आने वाली है. वह वरुण धवन के साथ नितेश तिवारी की ‘बवाल’ भी कर रही हैं.
यह भी पढ़ें:-
लंदन से Kareena Kapoor की फिल्म की शूटिंग का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस निभा रहीं डिटेक्टिव का किरदार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)