श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं और उनके पति बोनी कपूर आज उनकी याद के साथ अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. बोनी और श्रीदेवी एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और दोनों कभी भी एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने से कतराते नहीं थे. आज बोनी कपूर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको श्रीदेवी और उनकी लव स्टोरी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.


बोनी कपूर को बांध दी थी राखी


श्रीदेवी जब एक के बाद हिट फिल्में दे रही थी तो इस दौरान वो एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के काफी करीब आ गईं थी. कहा तो ये भी जाता है कि दोनों ने गुपचुप शादी भी रचा ली थी. जिस दौरान मिथुन और श्रीदेवी का अफेयर ज़ोरो पर था, उन्ही दिनों श्रीदेवी ने निर्माता बोनी कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' साइन की थी . खबरें आईं कि श्रीदेवी बोनी कपूर के करीब होती जा रही हैं .



जब मिथुन तक ये बात पहुंची तो वो बेहद नाराज़ हुए और इसके बाद मिथुन को यकीन दिलाने के लिए श्रीदेवी ने बोनी कपूर की कलाई पर राखी तक बांधी थी . ये बात बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर ने खुद Savvy मैगजीन को दिए गए एक इंटरव्यू में बताई थी. बाद में इस घटना का जिक्र फिल्म पत्रकार भारती प्रधान ने 14 जून, 2009 को अंग्रेजी अखबार दि टेलीग्राफ में छपे एक लेख में भी किया था.


श्रीदेवी पर पैसा लुटाने को भी थे तैयार 


बोनी कपूर श्रीदेवी की तमिल फिल्म देखने के बाद उनके दीवाने हो गए थे और वो हर हाल में श्रीदेवी के साथ काम करना चाहते थे. कहते हैं जब श्रीदेवी की मम्मी उनके लिए 10 लाख फीस मांगा करती थी तो बोनी कपूर 11 लाख दिया करते थे. उन दिनों वैनिटी वैन भी नहीं होती थी, लेकिन बोनी कपूर श्रीदेवी के लिए खासतौर पर मेकअप रूप का इंतजार करते थे.


इसी वजह से श्रीदेवी ने बोनी कपूर के साथ काम करना शुरू किया. लेकिन जब श्रीदेवी मिथुन की करीब चली गई तो बोनी ने कदम पीछे खींच लिए और मोना कपूर के शादी कर ली.


मां की मौत के बाद आए करीब


श्रीदेवी अपनी मम्मी के बेहद करीब थी. श्रीदेवी के साथ हमेशा फिल्म सेट पर उनकी मम्मी या बहन जाया साथ रहा करती थी और श्रीदेवी ने ही सेट पर मम्मी के ले जाने कल्चर शुरू किया था. कहते हैं कि प्रोड्यूसर को हर छोटी बड़ी बात के लिए श्रीदेवी की मम्मी से ही परमिशन लेनी पड़ती थी. साल 1995 में श्रीदेवी की मां का न्यूयॉर्क के मेनहेटन के एक हॉस्पिटल में ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था.लेकिन ये ऑपरेशन ब्रेन की गलत साइड पर कर दिया गया और श्रीदेवी की मम्मी की मौत हो गई. 


इसके बाद श्रीदेवी बुरी तरह टूट गईं थी. कहते हैं कि इन दिनों बोनी ने श्रीदेवी को आर्थिक तौर भी काफी मदद की. मुश्किल हालात का यही वो दौर था जब श्रीदेवी बोनी कपूर के और करीब आ गईं. बोनी कपूर के शादीशुदा होने के बावजूद श्रीदेवी उन्हें प्यार करने लगी थी.