Boney Kapoor ने बेटे अर्जुन और बेटी अंशुला के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, फोटोज में शबाना आजमी भी आईं नजर
Boney Kapoor: बोनी कपूर आज अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बीती रात भी उन्होंने अपने बेटे अर्जुन, बेटी अंशुला और दोस्तों के साथ केक काटा. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
Boney Kapoor 67th Birthday: बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) शुक्रवार यानी आज अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपने अब तक के करियर के दौरान उन्होंने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्मे बनाई हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘मिली’ (Mili) रिलीज हुई है. इस फिल्म में बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने ही लीड रोल प्ले किया है. वहीं फिल्ममेकर ने बीती रात अपने बेटे अर्जुन कपूर, बेटी अंशुला सहित करीबी दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया.
बोनी कपूर ने बर्थडे बैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की
बोनी कपूर ने बीती रात सेलिब्रेट किए गए अपने बर्थडे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं. तस्वीरों में बोनी अपने बेटे अर्जुन कपूर, बेटी अंशुला कपूर, दोस्त शबाना आज़मी और कई अन्य फ्रेंड्स के साथ बर्थडे बैश एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन को अपनी फैमिली और अच्छे दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना वंडरफुल था ... लव एंड लाइट टू ऑल!" उनकी इस पोस्ट को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं.
View this post on Instagram
'मिस्टर इंडिया' है बोनी कपूर की सबसे फेमस फिल्म
बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बनी सबसे फेमस फिल्मों में से एक शेखर कपूर द्वारा डायरेक्ट की गई साइंस-फिक्शन फिल्म मिस्टर इंडिया है. इस फिल्म में उनके छोटे भाई अनिल कपूर और उनकी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी ने लीड रोल प्ले किया था. यह फिल्म साल 1987 में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. इस फिल्म के कुछ सबसे पॉपुलर सॉन्ग और डायलॉग्स में श्रीदेवी स्टारर सॉन्ग "मिस हवा हवाई" और एक्टर अमरीश पुरी का "मोगैम्बो खुश हुआ" शामिल है. ये बॉलीवुड के इतिहास में अब तक के सबसे पॉपुलर डायलॉग्स में से एक है.
ये भी पढ़ें:-An Action Hero: आयुष्मान खुराना के साथ स्पेशल सॉन्ग में ठुमके लगाती नजर आएंगी Malaika Arora, धमाकेदार होगा डांस नंबर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)