मुंबई: श्रीदेवी के फैंस और फैमिली के लिए अब तक यकीन कर पाना मुश्किल है कि इस अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 24 फरवरी को ही श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया. इसके कुछ दिन बाद ही कल 6 मार्च को उनकी बेटी जाह्न्वी कपूर कल 21 साल की हो गईं. हर साल श्रीदेवी अपनी इस बड़ी बेटी के बर्थडे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती थीं लेकिन इस साल साल जाह्नवी के पापा बोनी कपूर ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया.


मां की जगह तो कोई कभी नहीं ले सकता लेकिन बेटी के इस दिन को पापा बोनी कपूर ने यादगार बनाने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें देखने को मिली हैं उसमें बोनी कपूर दोनों बेटियों के साथ बैठे दिख रहे हैं. जाह्नवी केक काट रही हैं और उनके साथ उनकी दोस्त अनन्या पांडे भी हैं.








इस सेलिब्रेशन में कपूर परिवार की सभी बेटियां मौजूद रहीं. एक तस्वीर सोनम कपूर ने पोस्ट की है जिसे उन्होंने कैप्शन दिया है- कपूर डॉटर्स. इसमें जाह्नवी के साथ-साथ खुद सोनम कपूर, रिया कपूर, खुशी कपूर और अंशुला नज़र आ रही हैं.





आपको बता दें कि परिवार के अलावा जाह्नवी ने ओल्ड एज होम जाकर भी अपना  बर्थडे सेलिब्रेट किया. जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं.







जाह्नवी ने चंद दिनों पहले मां को याद करते हुए लिखा था. उन्होंने लिखा, "अपने जन्मदिन पर मैं आप सबसे सिर्फ एक बात कहूंगी कि अपने माता-पिता से प्यार करें. प्यार महसूस कराने के लिए उन्हें खुशी और समर्पण दें. उन्होंने आपको बनाया है और मैं कहना चाहती हूं कि मेरी मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें."


जाह्न्वी कपूर करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. अपनी बेटी की पहली फिल्म देखने के लिए श्रीदेवी बहुत उत्साहित थीं. उन्होंने पिछले साल कहा था कि उन्हें विश्वास है कि उनकी बेटी फिल्म-उद्योग में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं.  लेकिन दुर्भाग्य से श्रीदेवी उस वक्त बेटी के साथ नहीं होंगी, जब जुलाई में 'धड़क' रिलीज होगी.


 


उन्हें याद करते हुए जाह्नवी ने लिखा, "अपने जन्मदिन पर मैं आप सबसे सिर्फ एक बात कहूंगी कि अपने माता-पिता से प्यार करें. प्यार महसूस कराने के लिए उन्हें खुशी और समर्पण दें. उन्होंने आपको बनाया है और मैं कहना चाहती हूं कि मेरी मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें." उन्होंने लिखा, "हर सुबह, मैं इसी उम्मीद से उठती हूं कि एक दिन मैं आपको गौरवान्वित करूंगी, लेकिन मैं वादा करती हूं कि हर दिन मैं इसी आशा से उठूंगी, क्योंकि आप यहां हैं और मैं उन्हें महसूस कर सकती हूं."