अर्जुन कपूर ने पापा बोनी कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें विश किया. अर्जुन ने लिखा, 'आपने एक फिल्म बनाई थी मिस्टर इंडिया जिसमें ये बेहद खूबसूरत लाइनें थीं. 'जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है'. हर बुरे वक्त के बाद एक अच्छा वक्त आता है. हैप्पी बर्थडे पापा. भगवान आपको सारी खुशियां दे. आपके तीनों बच्चों और लिजेंड खुशी कपूर जो की आपकी फेवरिट है, सबकी तरफ से हैप्पी बर्थडे.'
अर्जुन कपूर ने अपने इस पोस्ट के जरिए श्रीदेवी को भी याद किया. हालांकि सीधे तौर पर उन्होंने कुछ नहीं लिखा लेकिन उन्होंने श्रीदेवी और बोनी कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के जरिए उन्हें याद कर ही लिया.
आपको बता दें कि सिर्फ अर्जुन कपूर ने ही नहीं बल्कि बेटी अंशुला कपूर और छोटे भाई संजय कपूर ने भी सोशल मीडिया के जरिए बोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. अंशुला ने लिखा, 'Happy birthday Dad ❤️ love you???? #FamJam''.
इस तस्वीर में बोनी कपूर के चारों बच्चे अर्जुन कपूर , अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के अलावा, संजय कपूर, माहीप कपूर, शनाया कपूर, मोहित मारवाही सहित परिवार के कई लोग नजर आ रहे हैं . आपको बता दें कि इसी साल 24 फरवरी को श्रीदेवी की दुबई एक होटल में एक्सीडेंटली बाथ टब में डूबने से मौत हो गई थी.