Boney Kapoor On Janhvi Kapoor Tamil Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर यंग जनरेशन की फेमस सितारों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. फिल्मों में उनकी एक्टिंग को फैंस बहुत सराहते हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि बॉलीवुड के बाद अब जाह्नवी कपूर साउथ फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन अब इस पर एक्ट्रेस के पिता और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और फैंस को सच बताया है.
बोनी कपूर ने ट्वीट कर बताया पूरा सच
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जाह्नवी कपूर ने एक तमिल फिल्म साइन को किया है. जिसमें वह साउथ एक्टर कार्ती के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी, लेकिन अब इस मामले में बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सच बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रिय मीडिया दोस्तों, आपको बताना है कि जाह्नवी कपूर फिलहाल किसी तमिल फिल्म के लिए अपनी हामी नहीं भरी है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि झूठी अफवाहें न फैलाएं.'
इस तरह बोनी कपूर ने साफ कर दिया है कि फिलहाल उनकी बेटी जाह्नवी कपूर साउथ इंडस्ट्री में काम नहीं कर रही हैं. बताया जा रहा था कि फिल्म Paiyaa 2 के लिए जाह्नवी कपूर को अप्रोच किया गया है, लेकिन इसमें कार्ती के साथ तमन्ना भाटिया नजर आएंगी.
जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर पिछली बार फिल्म मिली में नजर आई थीं, जो मलयालम फिल्म हेलेन का हिंदी रीमेक था. इसमें एक्ट्रेस के काम की जमकर तारीफ हुई. इन दिनों जाह्नवी कपूर कपूर के पास कई फिल्में हैं, जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. 'बवाल' में वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. इसका निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं. वहीं, इसके अलावा जाह्नवी के पास 'मिस्टर एंड मिसेज माही' है, जिसमें उनकी जोड़ी राजकुमार राव के साथ दिखेगी. इसमें एक्ट्रेस क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- Ask SRK Session: फैन ने शाहरुख खान से मांगा उनके बैंक अकाउंट का पासवर्ड, जानिए-एक्टर ने क्या दिया जवाब