एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बोनी कपूर ने जाह्नवी और खुशी के साथ रामेश्वरम में की श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जित
श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जन करने के लिए बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों खुशी और जाह्नवी के साथ रामेश्वरम पहुंचे और पूरे विधिवत तरीके से उनकी अस्थियों का विसर्जन किया.
नई दिल्ली: श्रीदेवी का 54 साल की इस उम्र में अचानक यूं दुनिया को अलविदा कह जाना उनके परिवार और उनके फैंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं थी. लेकिन श्रीदेवी के यूं अचानक दुनिया से चले जाने के बाद अब उनका परिवार उनकी कुछ अंतिम इच्छाओं को पूरा करने में लगा हुआ है. हाल ही में श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जन करने के लिए बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों खुशी और जाह्नवी के साथ रामेश्वरम पहुंचे और पूरे विधिवत तरीके से उनकी अस्थियों का विसर्जन किया. इसी दौरान की एक तस्वीर समाने आई है जिसमें वो अस्थियां विसर्जित करते दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि श्रीदेवी का जन्म और बचपन चेन्नई में ही बीता है. रामेश्वरम हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ है. यह तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित है. यह तीर्थ हिन्दुओं के चार धामों में से एक है.
Video: श्रीदेवी की मौत के बाद पहली बार सामने आया बोनी कपूर का इंटरव्यू
श्रीदेवी के निधन के बाद हाल ही में बोनी कपूर का एक इंटरव्यू सामने आया था जिसमें उन्होंने 24 फरवरी की उस रात की पूरी कहानी बताई थी. बोनी कपूर ने बताया कि किस तरह से श्रीदेवी को वो सरप्राइज देने पहुंचे थे और वो मीठा सा सरप्राइज एक भयानक सदमे में बदल गया.
आपको बता दें कि 24 फरवरी की रात श्रीदेवी की बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी. पहले उनकी मौत का कारण हार्टफेल व हार्टअटैक बताया जा रहा था लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हुआ कि उनकी मौत का असल कारण हादसे के चलते बाथटब में डूबने से हुई है. इसके बाद तमाम औपचारिकताओँ के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर को 27 फरवरी की रात को भारत लाया गया और 28 फरवरी को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
चुनाव 2024
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion