नई दिल्ली: आज 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया है. इस दौरान दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने बोनी कपूर से बात की. इस बातचीत के दौरान बोनी कपूर बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखो से आंसू झलक आए. श्रीदेवी को मिले इस सम्मान पर उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि काश आज वो हमारे साथ होतीं... मुझे उनकी बहुत याद आ रही है...उन्हें याद करने के लिए सभी का शुक्रिया..." इसके बाद वो बेहद भावुक हो गए और इसके आगे बात नहीं कर पाए.
बता दें कि 24 फरवरी को श्रीदेवी का निधन दुबई के एक होटल के कमरे में बाथटब में डूबने के कारण हो गाय था. यहां वो बोनी कपूर के भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने गई थीं. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. श्रीदेवी को ऑस्कर्स के दौरान भी श्रद्धांजलि दी गई थी.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के ऐलान की बात करें तो राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'न्यूटन' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के सम्मान से नवाजा गया. 'न्यूटन' की झोली में एक और अवार्ड भी आया, अभिनेता पंकज त्रिपाठी को विशेष पुरस्कार दिया गया. अभिनेता विनोद खन्ना को मरणोपरांत दादा साहेब फाल्के सम्मान दिया गया. फिल्म 'नागर कीर्तन' के लिए बंगाली अभिनेता रिद्धी सेन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समिति चेयरमैन और जाने माने डायरेक्टर शेखर कपूर ने इन पुरस्कारों का एलान किया. सभी विजेताओं को 3 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान से सम्मानित करेंगे दिया जाएगा.
इन्हें भी मिला पुरस्कार:
बेस्ट मराठी फिल्म- कच्चा लिंबू (डायरेक्टर-प्रसाद ऑक)
बेस्ट कोरियोग्राफी- फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के गाने 'गोरी तू लट्ठ मार' के लिए गणेश आचार्य
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' के लिए ए आर रहमान
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- बाहुबली 2
स्पेशल मेंशन अवार्ड (मराठी फिल्म)- मोरक्या
स्पेशल मेंशन अवार्ड (उड़िया फिल्म)- हलो आर्सी
स्पेशल मेंशन अवार्ड (मलयालम फिल्म)- टेक ऑफ
बेस्ट बांग्ला फिल्म- मयूराक्षी
नेशनल अवार्ड, सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ आलोचक- गिरिधर झा
बेस्ट सिंगर मेल- येशुदास
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए श्रीदेवी के नाम के ऐलान पर भावुक हुए बोनी कपूर, बोले- काश आज वो हमारे साथ होतीं
ABP News Bureau
Updated at:
13 Apr 2018 02:05 PM (IST)
श्रीदेवी का नाम का ऐलान राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए होने के बाद बोनी कपूर बेहद भावुक हो गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -