Boney Kapoor Trolled: कुछ दिनों पहले 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' (Nita Ambani Cultural Centre) का लॉन्च इंवेंट काफी चर्चा में रहा. अंबानी परिवार के इस खास प्रोग्राम में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे शामिल हुए. सेलेब्स की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बीच बोनी कपूर (Boney Kapoor) की अमेरिकन मॉडल गीगी हदीद (Gigi Hadid) के साथ एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लेकर नेटिजेंस प्रोड्यूसर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.


इस वजह से ट्रोल हुए बोनी कपूर


वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि गीगी हदीदी गोल्डन और व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने साड़ी को गोल्डन ब्लाउज से पेयर किया है. गीगी की साड़ी पर चिकनकारी का बारीक काम किया गया था. उनके इस ट्रेडिशनल लुक को लोगों ने बहुत पसंद किया. वहीं, बोनी कपूर ब्लैक कलर के बंदगला कुर्ता में दिख रहे हैं. इस फोटो में बोनी कपूर ने गीगी हदीद की कमर पर हाथ रखकर पोज दिया है.






First Varun, now Boney Kapoor. Gigi be like - pic.twitter.com/yjiaHk7GpZ


— Shaurin (@itsSSG_) April 3, 2023





इंटरनेट पर हुई मीम्स की बरसात


फोटो में गीगी हदीद कैमरे की तरफ देख रही हैं, तो बोनी कपूर उनकी तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर मीम्स की बरसात हो गई है और बोनी कपूर का मजाक उड़ाया जा रहा है. एक यूजर ने फिल्म राजी से आलिया भट्ट का मीम शेयर किया है, जिसमें लिखा है 'मुझे घर जाना है'. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'पहले वरुण धवन और बोनी कपूर'.








वरुण धवन को देनी पड़ी सफाई


मालूम हो कि 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' के लॉन्च इवेंट में वरुण धवन (Varun Dhawan) ने गीगी हदीद (Gigi Hadid) के साथ परफॉर्म किया था. एक वीडियो सामने आया जिसमें देखा गया कि वरुण धवन गीगी हदीद को उठा लेते हैं और उनके गाल पर किस करते हैं लेकिन नेटिजेंस को एक्टर को ये बिहेवियर अच्छा नहीं लगा और फिर उनकी जमकर आलोचना हुई. इसके बाद एक्टर को सफाई देनी पड़ी और उन्होंने ट्वीट पर पोस्ट करते हुए बताया कि परफॉर्मेंस के दौरान गीगी हदीद को उठाया पहले से प्लान था.


यह भी पढ़ें-Ramayan: बेहद दर्दनाक है रामायण के विभीषण की कहानी, इस वजह से रेलवे ट्रैक पर कूदकर दे दी थी जान