Boney Kapoor ने भाइयों के डेब्यू के लिए पानी की तरह बहाया पैसा, इस वजह से Arjun-Janhvi को नहीं किया लॉन्च
Boney Kapoor: बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने अपने दोनों भाइयों को लॉन्च करने में पानी की तरह पैसा बहाया था लेकिन उन्होंने अपने बच्चों अर्जुन, जाह्नवी और खुशी को लॉन्च नहीं किया.
Boney Kapoor Launched Anil Kapoor And Sanjay Kapoor: फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) इन दिनों अपनी लाडली बेटी जाह्नवी (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म मिली (Mili) के प्रमोशन में सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म मेकर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने दोनों भाईयों अनिल कपूर (Anil Kapoor) और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) को लॉन्च करने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया था. बोनी ने कहा कि उनका बेटा अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और बेटी जाह्नवी कपूर भी फिल्म इंडस्ट्री में हैं लेकिन उन्होंने उनकी डेब्यू फिल्म प्रोड्यूस नहीं की.
बोने ने अपने दोनों भाइयों को किया था लॉन्च
बोनी के प्रोडक्शन ने ‘वो सात दिन’ फिल्म से अनिल कपूर को 1983 में लॉन्च किया था जबकि संजय कपूर को 1995 में ‘प्रेम’ फिल्म से लॉन्च किया था. अनिल ने पहले छोटे रोल्स के साथ अपनी शुरुआत की थी, लेकिन ‘वो सात दिन’ में पद्मिनी कोल्हापुरे और नसीरुद्दीन शाह के साथ लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म का डायरेक्शन बापू ने किया था. वहीं संजय की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई और थिएटरिकल रिलीज से पहले कई सालों की देरी हुई.
अर्जुन, जाह्नवी और खुशी को क्यों लॉन्च नहीं किया?
दैनिक भास्कर के साथ एक इंटव्यू के दौरान ये पूछे जाने पर कि उन्होंने अपने बच्चों अर्जुन, जाह्नवी और खुशी की पहली फिल्म को क्यों प्रोड्यूस नहीं किया? तो बोनी ने जवाब दिया , “यह हमारा फैसला था मैंने (भाइयों को) अनिल और फिर संजय को लॉन्च किया था और मुझे रोकने वाला कोई नहीं था. मैं शक्कर पर गुड मिलाता रहता हूं और शक्कर में इतना गुड मिला लिया की डायबिटीज का खतरा हो गया. मैं अपने भाई को लॉन्च कर रहा था और कोई कसर नहीं छोड़ी. पैसा पानी की तरह बहाया. उन्होंने आगे कहा, "इसलिए, मैंने फैसला किया कि किसी और को बच्चों को लॉन्च करना चाहिए. एक बार जब वे (पूरी तरह से सेट हो जाएंगे तो मैं उनके मार्केट प्राइस के मुताबिक (पैसा) इन्वेस्ट करूंगा.
अर्जुन-जाह्नवी को इन प्रोडक्शन हाउस ने किया लॉन्च
बता दें कि बोनी के बेटे अर्जुन ने आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन के तहत ‘इश्कजादे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं जाह्नवी ने करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं बोनी कपूर की दूसरी बेटी खुशी भी जल्द ही जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
ये भी पढ़ें:Sidharth Malhotra और Kiara Advani जल्द कर सकते हैं शादी! इस खूबसूरत जगह पर ढूंढ रहे हैं वेडिंग वेन्यू