'अपने जीते जी ऐसा नहीं होने दूंगा...', ऐसा क्यों बोल पड़े Boney Kapoor?
Boney Kapoor On Sridevi Biopic: बीते कई समय से दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की बायोपिक चर्चा में बनी हुई है. फैंस भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं अब बोनी कपूर ने इसपर खुलकर बात की है.
!['अपने जीते जी ऐसा नहीं होने दूंगा...', ऐसा क्यों बोल पड़े Boney Kapoor? Boney Kapoor On Sridevi Biopic says Till I live I will not allow this 'अपने जीते जी ऐसा नहीं होने दूंगा...', ऐसा क्यों बोल पड़े Boney Kapoor?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/13799c3a7c455ae58ce2334ab5af07091712227562700851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Boney Kapoor On Sridevi Biopic: फिल्म प्रोड्यूस बोनी कपूर कई सारे प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने 'नो एंट्री' के सीक्वल की घोषणा की है. वहीं इन दिनों वह अपनी मच अवेटेड फिल्म 'मैदान' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अजय देवगन एक कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
वहीं प्रमोशन के दौरान बोनी कपूर ने अपनी दिवगंत बीवी श्रीदेवी की बायोपिक पर भी चर्चा की. प्रोड्यूसर ने कहा कि वे इस बायोपिक के शख्त खिलाफ हैं.
श्रीदेवी की बायोपिक पर क्या बोले बोनी कपूर?
दरअसल, डीएनए को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब बोनी कपूर ने सवाल किया गया कि क्या वह कभी श्रीदेवी की बायोपिक बनाना चाहेंगे? तो इसपर प्रोड्यसूर कहते हैं कि 'वे काफी प्राइवेट इंसान थीं और मैं चाहता हूं कि उसकी लाइफ हमेशा प्राइवेट ही रहे. मुझे नहीं लगता कि उसपर कभी कोई बायोपिक बनेगी. कम से कम जब तक मैं जिंदा हूं, ऐसा कभी नहीं होने दूंगा. मैं किसी इस चीज की इजाजत नहीं दे सकता हूं.'
फिर से सलमान खान संग काम करेंगे बोनी कपूर?
इसके अलावा बोनी कपूर ने कई नई फिल्मों पर भी चर्चा की. बता दें कि बोनी कपूर जल्द ही सलमान खान के साथ 'वांटेड 2' बनाने वाले हैं. इस बात पर मुहर खुद प्रोड्यूसर ने लगाई है. जूम को दिए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा कि जब मैंने सलमान खान से इसके बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि ठीक है सर मैं ये फिल्म करूंगा.' बता दें कि अर्जुन कपूर के साथ तनाव के बाद खबरें आ रही थीं कि सलमान और बोनी कपूर साथ काम नहीं करेंगे.
'नो एंट्री' में इन तीन हीरो आएंगे नजर
इसके अलावा बोनी कपूर नो एंट्री लेकर भी आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि मैदान की रिलीज के बाद बोनी कपूर 'नो एंट्री 2' पर काम शुरू कर देंगे और इस साल के अंत तक ये फिल्म फ्लोर पर आएगी. वहीं प्रोड्यूसर ने बताया है कि फिल्म में इस बार फिल्म में वरुण धवन, अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं.
'नो एंट्री 2' को लेकर नाराज अनिल कपूर
हांलाकि, इस सीक्वल से बोनी कपूर केल छोटे भाई अनिल कपूर बेहद नाराज हैं. इस बात का खुलासा खुद अर्जुन कपूर के पिता ने किया. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'मैंने उसे इस फिल्म में कोई रोल नहीं दिया, इसलिए वे मुझसे नाराज है और बात नहीं कर रहा.'
ये भी पढ़ें: अजीत कुमार का हुआ था रोड एक्सीटेंड, बाल-बाल बचे तमिल एक्टर, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)