सलमान खान और अर्जुन कपूर के बिगड़े रिश्ते पर बोनी कपूर का बड़ा बयान, कहा- 'मेरे बेटे को हीरो उसने ही बनाया है... '
Boney Kapoor On Salman-Arjun Rift: बोनी कपूर ने हाल ही में सलमान खान और बेटे अर्जुन कपूर के बिगड़े रिश्ते पर बात की है. उन्होंने कहा कि आज मेरे बेटो जो कुछ भी है उसका पूरा श्रेह सलमान खान को जाता है.
![सलमान खान और अर्जुन कपूर के बिगड़े रिश्ते पर बोनी कपूर का बड़ा बयान, कहा- 'मेरे बेटे को हीरो उसने ही बनाया है... ' Boney Kapoor opened up about his relationship with Salman Khan amid his fallout with Arjun Kapoor सलमान खान और अर्जुन कपूर के बिगड़े रिश्ते पर बोनी कपूर का बड़ा बयान, कहा- 'मेरे बेटे को हीरो उसने ही बनाया है... '](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/a83fbf2bc5e1499c807dc2ac166e52891712078799895851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Boney Kapoor On Salman-Arjun Rift: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने कई लोगों का करियर बनााया है. इनमें से ही एक नाम अर्जुन कपूर का भी नाम शामिल है. सलमान ही वो पहले शख्स थे जिन्होंने बोनी कपूर को बोला था कि अर्जुन एक्टर बनेगा. वहीं सुपरस्टार ने अर्जुन को एक्टर बनाने के लिए जिम्मेदारियां भी उठाइ थीं. लेकिन अब दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत बंद है.
सलमान और अर्जुन के बिगड़े रिश्ते पर बोनी कपूर का बयान
वहीं अब सालों बाद सलमान और अर्जुन के बिगड़ रिश्ते पर बोनी कपूर ने खुलकर बात की है. उन्होंने ये भी माना कि आज सलमान खान की वजह से अर्जुन कपूर का फिल्मी करियर बना है. न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में जब बोनी कपूर ने कहा कि 'सलमान और अर्जुन के रिश्ते अब पहले जैसे नहीं है. लेकिन आज मेरे बेटो जो कुछ भी है उसका पूरा श्रेह सलमान खान को जाता है. उसे मेरे बेटे को सही तरीके से गाइड किया था.'
बोले- 'मेरे बेटे को हीरो उसने ही बनाया है... '
बोनी कपूर ने आगे कहा कि सलमान ही 'वह पहला इंसान था जिसने अर्जुन के अंदर हीरो वाली क्वालिटी देखी थी. उसके इसके बारे में मुझसे कहा भी था कि अर्जुन एक दिन हीरो बनेगा. अर्जुन का वजन कम करने की जिम्मेदारी भी सलमान ने ही उठाई थी. उसने मेरे बेटे को काफी मोटिवेट किया है.'
कहा- मैं आज भी सलमान से प्यार करता हूं
वहीं प्रोड्यूसर ने सलमान के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की. बोनी कपूर कहते हैं कि सलमान के लिए मेरा प्यार हमेशा एक जैसा ही रहेगा. मैंने उनसे जैसा बड़ा दिलवाला आज तक नहीं देखा.
'वांटेड 2' के तैयार हैं सलमान खान
बता दें कि बोनी कपूर ने ये कंफर्म कर दिया है कि वह बहुत जल्द सलमान खान के साथ 'वांटेड 2' बनने जा रहे हैं. उन्होंने जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं वांटेड का सीक्वल वाला हूं. इसके लिए जब मैंने सलमान खान को फोन किया को उन्होंने कहा कि ठीक है सर मैं ये करूंगा.' बता दें कि अर्जुन कपूर के साथ तनाव के बाद खबरें आ रही थीं कि सलमान और बोनी कपूर साथ काम नहीं करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)