बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी के नेशलन अवॉर्ड की फोटो, अनिल बोले- बेटियों को देखकर गर्व हुआ
श्रीदेवी को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म मॉम में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए दिया गया.
![बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी के नेशलन अवॉर्ड की फोटो, अनिल बोले- बेटियों को देखकर गर्व हुआ Boney Kapoor proudly shares a picture of Sridevi's National Award from her Twitter Account बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी के नेशलन अवॉर्ड की फोटो, अनिल बोले- बेटियों को देखकर गर्व हुआ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/04135905/Untitled-collage-56.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को गरुवार शाम नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड लेने उनके पति बोनी कपूर और दोनों बेटियां खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर पहुंचीं. तीनों के लिए ही ये बहुत ही इमोशनल लम्हा था. यहां बोनी कपूर ने कहा कि वो यह श्रीदवी का पहला नेशनल अवॉर्ड है इसलिए यह पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है. इसके बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट से उनके अवॉर्ड की तस्वीर भी शेयर की.
श्रीदेवी को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म मॉम में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए दिया गया.
इस खास मौके पर अवॉर्ड को लेने बेटी जाह्नवी मां श्रीदेवी की साड़ी पहनकर पहुंचीं थीं. जो साड़ी जाह्नवी ने पहनी उसे श्रीदेवी भी एक फंक्शन में पहन चुकी हैं और ये उनकी पसंदीदा साड़ियों में से एक है. दोनों ही बेटियां बहुत खूबसूरत लग रही थीं. यहां देखें तस्वीरें
अवॉर्ड लेने के बाद बोनी कपूर ने कहा, "यह हमारे लिए दुख का भी क्षण भी है. हम चाहते थे कि वह हमारे साथ यहां होतीं. वह इस पुरस्कार की हकदार थीं. लगभग 50 सालों में उन्होंने करीब 300 फिल्में कीं. उन्होंने सभी फिल्मों में अपना बेहतरीन काम किया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें छोड़ के जाने के बाद उन्हें यह पुरस्कार दिया गया." बोनी ने कहा, "यह हम सभी के लिए गर्व का समय है लेकिन दुख की बात यह है कि वह हमारे बीच नहीं है."
यह पूछे जाने पर कि वह उन लड़कियों को क्या सलाह देंगे जो श्रीदेवी की तरह बनना चाहती हैं? बोनी ने कहा, "मेरी बेटियों की तरह अन्य युवा लड़कियां भी मेरी दिवंगत पत्नी की तरह बनना चाहती हैं. मैं उनसे यही कहूंगा कि हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें और मेहनत करती रहें."
अनिल कपूर ने कहा- बेटियों को अवॉर्ड लेते देख गर्व हुआ
अभिनेता अनिल कपूर ने भी इस पर खुशी जाहिर की. अनिल ने ट्वीट पर लिखा, "बेहतरीन शख्स और अदाकारा श्रीदेवी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार स्वीकार करते बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को देखने का लम्हा हम सभी के लिए बहुत ही खुशनुमा और गौरवान्वित करने वाला रहा."
Such a proud & heartwarming moment for all of us to watch these beautiful people accept an honor for the most incredible person there ever was! #Sridevi #NationalFilmAwards @BoneyKapoor #JhanviKapoor #KhushiKapoor pic.twitter.com/AoLeLisdde
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 3, 2018
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)