Boney Kapoor On Struggle Days: बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर बोनी कपूर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. बोनी के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी मैदान हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. मैदान में अजय देवगन लीड रोल में नजर आए हैं. बोनी कपूर फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. प्रमोशन के दौरान वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. बोनी कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि उनका परिवार राज कपूर के सर्वेंट क्वाटर में रहता था. साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने और अनिल कपूर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री करने का फैसला लिया था.
बोनी कपूर ने गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनके परिवार को शुरुआती समय में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. बोनी कपूर ने बताया कि कैसे वर्कर्स के राइट्स के लिए लड़ने की वजह से उनके पिता सुरिंदर कपूर को 10 नौकरियों से निकाल दिया गया था. जिसके बाद पृथ्वीराज कपूर उनके परिवार को मुंबई ले आए थे.
पिता की चली गई थी नौकरी
बोनी कपूर ने कहा- 'पृथ्वीराज कपूर मेरी फैमिली को बॉम्बे लेकर आए थे. मेरे दादाजी ने मेरे पिता को पृथ्वीराज जी को सौंप दिया क्योंकि मेरे पिता ने लगभग 10-12 नौकरियां छोड़ दी थीं. उन्हें बाहर कर दिया गया था क्योंकि वह मजदूरों के साथ थे और उनका समर्थन कर रहे थे, और उनके हितों के लिए लड़े थे.'
राज कपूर के आउटहाउस में रहते थे
बोनी कपूर ने आगे कहा- 'जब मेरी दादी का निधन हो गया, तो अनिल और मैंने फैसला किया कि वह एक्टिंग करेंगे और मैं प्रोडक्शन संभालूंगा. घर पर भी किसी को तो शो चलाना था. मेरे पिता को दिल की बीमारी थी, हम उन्हें तनाव नहीं देना चाहते थे.' बोनी कपूर ने आगे कहा- 'जब उनके पिता की शादी के बाद, वे राज कपूर के आउटहाउस में रहते थे, जो आमतौर पर नौकरों और ड्राइवरों जैसे घरेलू कर्मचारियों के लिए होता था.'