Boney Kapoor With Sridevi: प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ दूसरी शादी की थी. दोनों की लव लाइफ काफी चर्चा में रही थी. श्रीदेवी और बोनी कपूर दो बेटियों के पेरेंट बने. अब श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन बोनी उन्हें बहुत मिस करते हैं. अक्सर वो श्रीदेवी के साथ की फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. बोनी श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. अब उन्होंने श्रीदेवी के साथ बिताए खूबसूरत पलों में से एक की फोटो शेयर की है और सच्चे प्यार के बारे में बताया है.
बोनी ने शेयर की श्रीदेवी की फोटो
फोटो में बोनी कपूर और श्रीदेवी एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं. बोनी स्माइल करते दिख रहे हैं. श्रीदेवी को मिनिमल मेकअप में देखा जा सकता है. उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है और बाल ओपन किए हुए हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- सच्चा प्यार छुपाया नहीं जा सकता है. सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटो वायरल है.
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में बोनी कपूर ने अपनी बेटी के साथ मिलकर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई में एक चौक का उद्घाटन किया था. इस इवेंट में पॉलिटिकल लीडर और इंडस्ट्री के लोगों ने हिस्सा लिया था. दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आज़मी भी शामिल हुईं.
लवयापा में दिखेंगी खुशी कपूर
बोनी कपूर और श्रीदेवी की दोनों बेटियों ने बॉलीवुड में कदम रख लिया है. बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क थी. वहीं छोटी बेटी खुशी की पहली फिल्म द आर्चीज थी. अब खुशी लवयापा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.