Boney Kapoor On Sri Devi Death: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का साल 2018 में अचानक निधन हो गया था. उनकी अचानक मौत ने न सिर्फ उनके परिवार को बल्कि पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. उनके फैंस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था. उनकी मौत के बाद उनसे बेहद प्यार करने वाले उनके पति बोनी कपूर ने चुप्पी साध ली थी. श्रीदेवी की मौत के मामले में उनसे भी काफी पूछताछ की गई थी.


हाल ही में बोनी कपूर ने श्रीदेवी के अचानक निधन पर खुलकर बात की है. द न्यू इंडियन को दिए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती थीं जिसमें नमक शामिल नहीं था. इसकी वजह से वे कभी-कभी उनकी बेहोश भी हो जाती थीं. इसके अलावा बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मौत को लेकर अपने इंटेरोगेट किए जाने को लेकर भी बात की.






वाइफ के डेथ पर इसीलिए चुप थे बोनी कपूर
श्रीदेवी के निधन को लेकर बोनी कपूर ने कहा, 'यह नैचुरल डेथ नहीं थी, यह एक एक्लीडेंटल डेथ थी. मैंने इसके बारे में न बोलने का फैसला किया था क्योंकि जब मुझसे जांच और पूछताछ की जा रही थी तो मैंने लगभग 24 या 48 घंटों तक इसके बारे में बात की थी. बोनी ने अपने चुप रहने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि ऐसा करने के लिए उन्हें अधिकारियों ने कहा था. क्योंकि इंडियन मीडिया का बहुत दबाव था.'


श्रीदेवी को थी ब्लैकआउट की प्रॉब्लम
पूछताछ किए जाने को लेकर बोनी कपूर ने कहा, 'मैं सभी टेस्ट्स से गुजरा, जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट और दूसरी चीजें भी शामिल थीं. और फिर जो रिपोर्ट आई उसमें भी कहा गया कि यह एक्सीडेंटल डेथ थी. बोनी कपूर ने आगे श्रीदेवी की लाइफस्टाइल को लेकर बात की. उन्होंने कहा, वह अक्सर भूखी रहती थीं क्योंकि वह अच्छी दिखना चाहती थीं. जब से उसकी मुझसे शादी हुई थी, तब से उसे कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की समस्या हुई और डॉक्टर कहते रहे कि उसे लो बीपी की प्रॉब्लम है.'


स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती थीं श्रीदेवी
बोनी ने बताया कि शादी के बाद उन्हें पता चला कि वे स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती थीं. श्रीदेवी डिनर में भी वह बिना नमक वाला खाना मांगती थीं. उन्होंने कहा, 'बदकिस्मती से उसने इसे सीरियस्ली नहीं लिया और उसने यह भी सोचा कि यह इतना सीरियस नहीं हो सकता.'


ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 26: मंडे को 'जवान' ने कर ली अच्छी कमाई पर Fukrey 3 को पछाड़ने में रही नाकाम! 26वें दिन किया इतना कलेक्शन