एक तरफ जहां देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में आया ताउते तूफान अपने पीछे तबाही के निशान छोड़ गया है. मुंबई के कई इलाकों में इसका गहरा प्रभाव देखने को मिला. वहीं कई बड़ी फिल्मों के सेट भी इस तूफान की चपेट में आए गए थे. जिनमें से एक अजय देवगन की फिल्म मैदान का भी था.  बताया जा रहा है इस तूफान ने मैदान के सेट को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. इससे पहले भी ये सेट कोविड के चलते हुए लॉकडाउन में तोड़ा गया था.


अगर लॉकडाउन नहीं लगता तो शूटिंग पूरी हो जाती


वहीं इस मामले में बात करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने बताया कि, सेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. अब मैं इसे तीसरी बार बनवाने जा रहा हूं. अगर अब ये लॉकडाउन नहीं लगा होता तो अभी तक हम फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके होते.  लेकिन कोरोना ने सब खराब कर दिया.




ये फिल्म सिनेमाघर के लिए बनी है – बोनी कपूर


बताया जा रहा है कि ये सेट 22 करोड़ रुपए में बनाया गया था. और अब इसे फिर से बनाने के लिए करीब 7 करोड़ रुपए और खर्च करने होंगे. बताया जा रहा है कि, पिच को छोड़कर पूरा सेट चला गया है.  हालांकि, पिच को भी कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन उसे ठीक किया जा सकता है. वहीं बोनी कपूर ने ये भी बताया कि, उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों के लिए हैं और वो इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे.


ये भी पढ़ें-


अनुपम खेर ने दी पत्नी किरण की हेल्थ अपडेट, बताया अब कैसी है हालत


मैंने प्यार किया', 'हम आपके कौन हैं' फेम संगीतकार राम लक्ष्मण का हार्ट अटैक से निधन