क्या श्रीदेवी की मौत के वक्त होटल के कमरे में ही थे बोनी कपूर? जानें क्या है विक्की कपूर का दावा
श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रही लेकिन उनकी मौत को लेकर अब अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही हैं.
![क्या श्रीदेवी की मौत के वक्त होटल के कमरे में ही थे बोनी कपूर? जानें क्या है विक्की कपूर का दावा boney kapoor was present in the room when sridevi fell into bathtub: Vikky Kapoor क्या श्रीदेवी की मौत के वक्त होटल के कमरे में ही थे बोनी कपूर? जानें क्या है विक्की कपूर का दावा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/26200905/dfsf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रही लेकिन उनकी मौत को लेकर अब अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही हैं. श्रीदेवी को इस दुनिया को अलविदा कहे हुए दो दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक उनका पार्थिव शरीर अभी तक वतन वापस नहीं लौट सका है.
श्रीदेवी की मौत से जुड़ी हर अपडेट के लिए क्लिक करें
इसी बीच अब एक बेहद बड़ी खबर आ रही है कि जिस वक्त बाथरूम में श्रीदेवी हादसे का शिकार हुईं उस वक्त उनके पति बोनी कपूर होटल के कमरे में मौजूद थे. खलीज़ टाइम्स के कार्यकारी संपादक विक्की कपूर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि 'दुबई पुलिस बोनी कपूर का बयान लेगी. इसके बाद अगर पुलिस को कुछ भी असमान्य नहीं लगता तो श्रीदेवी का पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया जाएगा.' विक्की कपूर के मुताबिक अंतिम समय में बोनी कपूर होटल के कमरा नंबर 2201 में श्रीदेवी के साथ ही थे.
नशे के दावों पर अमर सिंह ने कहा, हार्ड ड्रिंक नहीं करती थीं श्रीदेवी
खलीज़ टाइम्स के कार्यकारी संपादक विक्की कपूर ने एबीपी न्यूज़ से कहा- दुबई पुलिस बोनी कपूर का बयान लेगी. इसके बाद अगर पुलिस को कुछ भी असमान्य नहीं लगता तो #Sridevi का पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया जाएगा. विक्की कपूर के मुताबिक अंतिम समय में बोनी कपूर श्रीदेवी के कमरे में थे. pic.twitter.com/nRJJdVvc5w
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) February 26, 2018
आपको बता दें कि अब इन सब रिपोर्ट्स के बीच दुबई पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पुलिस अब इस मौत को लेकर जांच करेगी. दुबई पुलिस फिलहाल उस घटनाक्रम का पता लगाना चाहती है कि आखिर किस तरह वो बाथटब में गिरीें हैं? पुलिस जानना चाहती है कि वो किन हालातों में बाथटब में गिर गई कि वो फिर संभल ही नहीं पाई? दुबई पुलिस इन सब कड़ियों को जोड़ना चाहती है और इसकी जांच करना चाहती है.
श्रीदेवी की मौत को लेकर गहराया सवाल, पति बोनी कपूर का बयान लेगी दुबई पुलिस
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से बात की है. बताया जा रहा है कि दुबई की पुलिस श्रीदेवी की कॉल डीटेल्स की भी जांच कर रही है. यही नहीं पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि घटना के वक्त श्रीदेवी के साथ कौन-कौन था.
बोनी कपूर का बयान लेगी दुबई पुलिस
साथ ही अब इस मामले में दुबई पुलिस अब बोनी कपूर का बयान भी दर्ज करेंगी. जिसमें वो बोनी कपूर से जानना चाहती है कि आखिर किस सिलसिले में वो दुबई गईं थी , क्या वो शराब पीती थी या नहीं? पुलिस ये भी जानना चाहती है कि जब अंतिम समय में बोनी कपूर ने श्रीदेवी को किन हालातों में देखा था. इसी के साथ अब ये एक और बड़ी बात सामने आ रही है कि दुबई पुलिस के सरकारी वकील का बयान सामने आया है कि अगर कुछ भी संदिग्ध दिखता है तो जांच होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)