मुंबई: अभिनेता सनी देओल का कहना है कि उनके पिता दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र के जीवन पर आधारित एक किताब और एक डॉक्यू-ड्रामा पर काम चल रहा है, जिसमें उनके बचपन से लेकर उनके सफल हीरो बनने के सफर के साथ उनके अब तक के जीवन की कहानी को समाहित किया जाएगा.


सनी देओल ने कहा, "पापा के जीवन पर आधारित एक किताब और एक डॉक्यू-ड्रामा पर काम चल रहा है. उन्हें अपनी फिल्मों की छोटी से छोटी बात, अपने जीवन में जिन लोगों से वह मिले और फिल्म स्टार बनने के लिए मुंबई आने से पहले पंजाब में उन्होंने जो जीवन जीया वह सब याद है."


उन्होंने कहा, "उनकी अब तक की जीवन यात्रा पर डॉक्यू-ड्रामा बनाने के लिए एक टीम उनसे और उनसे जुड़े लोगों से बातचीत कर रही है."


टीम में लेखक, कैमरा क्रू और अन्य तकनीशियन शामिल हैं और उन्होंने पिछले आठ दशकों के धर्मेद्र के जीवन पर आधारित डॉक्यू-ड्रामा पर काम शुरू कर दिया है. इसी के साथ एक टीम उनकी किताब पर भी काम कर रही है, जिसमें उनके जीवन से जुड़े किस्से, फिल्म के सेट से उनकी पुरानी तस्वीरें और उनकी उपलब्धियां शामिल होंगी.


ये भी पढ़ें:


शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान का जुलियट अवतार देखा आपने, देखें तस्वीरें 


हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर भरकर पति निक के साथ जोधपुर से रवाना हुईं प्रियंका चोपड़ा, देखें शादी के बाद पहली झलक


प्रियंका चोपड़ा की शादी में आतिशबाजी को लेकर बवाल, बाबा रामदेव बोले- कथनी और करनी में फर्क क्यों?


Simmba Trailer: एक्शन और मारधाड़ से भरपूर 'सिंबा' का धमाकेदार ट्रेलर


जीक्यू मैगजीन के कवर पेज पर बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आईं दीपिका पादुकोण, देखें तस्वीरें