Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की 'बॉर्डर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली सनी ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्टर ने मंगलवार को झांसी में फिल्म के सेट से एक तस्वीर भी शेयर की है. फोटो में सनी वरुण धवन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही बाकी के क्रू मेंबर्स भी दिख रहे हैं.


'बॉर्डर 2'  की पहली तस्वीर आई सामने
बता दें कि सनी देओल की  'बॉर्डर 2'  मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में वरुण धवन भी एक सैनिक की भूमिका भी निभा रहे हैं. वहीं सेट से शेयर की गई तस्वीर में सनी और वरुण के अलावा 'बॉर्डर 2' के निर्देशक अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता और सह-निर्माता शिव चानना और बिनॉय गांधी भी पोज देते नजर आ रहे हैं.


'बॉर्डर 2' 1997 की हिट देशभक्ति वॉर ड्रामा की अगली कड़ी है, जिसे जेपी दत्ता ने निर्देशित किया थ. फिल्म में वरुण धवन के अलावा, देओल के साथ अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी शामिल हैं. इस फिलम को भारत का अब तक का सबसे बड़ा युद्ध ड्रामा माना जा रहा है. हालांकि अभी तक देओल के किरदार के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि वह बॉर्डर फ्रेंचाइजी को कैसे आगे ले जाते हैं.


 






कहां हो रही है शूटिंग
फिल्म की टीम फिलहाल मध्य प्रदेश के झांसी की बीहड़ छावनी में बनाए गए एक  सेट पर शूटिंग कर रही है.जहां धवन और देओल ने अपनी शूटिंग शुरू कर दी है, वहीं दोसांझ  अभी भी टीम में शामिल होना बाकी है. बता दें कि 'बॉर्डर 2' का मकसद हमारे सशस्त्र बलों की वीरता और अथक बलिदान की कहानियां बताना है. ऐसे में निर्माता इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि सीक्वल को इसके ओरिजन से भी कहीं अधिक ग्रैंड बनाया जाए.  'बॉर्डर 2' अगले साल 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


ये भी पढ़ें- 'टस्क' से 'टाइटेन' तक ये फिल्में हैं इतनी डरावनी कि कांप जाएगी रूह, कमजोर दिल वाले ना देखें, जानें- ओटीटी पर कहां हैं अवेलेबल