Border 2: सनी देओल और आयुष्मान खुराना ने मिलाया हाथ, रिपब्लिक डे पर तोड़ेंगे शाहरुख की 'पठान' का रिकॉर्ड
Border 2: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर का सीक्वल आने वाला है. बॉर्डर 2 में अब सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
Border 2: सनी देओल की गदर 2 जबसे रिलीज हुई थी उसके बाद से लोगों ने बॉर्डर 2 की डिमांड करना शुरू कर दिया था. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म ने इंडिया में ही 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. गदर 2 के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद सनी देओल की की अगली फिल्म का फैंस वेट कर रहे हैं. अब सनी देओल आइकॉनिक फिल्म बॉर्डर 2 का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. बॉर्डर 2 को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आ गया है. जिसके बाद लग रहा है कि ये फिल्म तो हिट होने ही वाली है. बॉर्डर 2 के लिए सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना ने हाथ मिला लिया था.
बॉर्डर 2 की बात करें तो इसे अनुराग सिंह डायरेक्ट करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो बीते एक साल से ये फिल्म राइटिंग की स्टेज में थी और आखिरकार इसकी स्क्रिप्ट बनकर तैयार हो गई है. स्क्रिप्ट के साथ फिल्म की कास्ट भी ढूंढना शुरू कर दिया है. अब सनी देओल के साथ आयुष्मा खुराना भी नजर आएंगे.
पठान का तोड़ेगी रिकॉर्ड?
रिपोर्ट्स की माने तो बॉर्डर 2 की रिलीज डेट भी फिक्स हो गई है. सनी देओल एक ऐसे दिन पर अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं जिस पर इसका हिट होना तय है. बॉर्डर 2 साल 2026 में रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज होगी. बॉर्डर 2 ने शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ने का भी फैसला कर लिया है. साल 2023 में शाहरुख खान ने पठान से कमबैक किया था और इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ का कलेक्शन किया था. बॉर्डर 2 भी अब इसी तारीख पर रिलीज होगी. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि सनी ने पठान का रिकॉर्ड तोड़ने का मन बना लिया है.
बॉर्डर 2 के लिए रिपोर्ट्स की माने तो जेपी दत्ता और भूषण कुमार ने हाथ मिलाया है. ये दोनों मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. सनी देओल अपने आइकॉनिक किरदार कुलदीप सिंह चंदूरी के किरदार में नजर आएंगे. आयुष्मान के किरदार के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: ट्रोल हुईं तो इंस्टा से भाग खड़ी हुई थीं भंसाली की भतीजी, अब ऐसे लौटीं शर्मिन सहगल