सोहा अली खान ने ट्विटर पर बताया, 'जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं'
![सोहा अली खान ने ट्विटर पर बताया, 'जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं' Both Mother And Son Are Healthy And Doing Well Soha Ali Khan Tweeted सोहा अली खान ने ट्विटर पर बताया, 'जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/20150218/FotorCreated39.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड की स्टार जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर एक बेटे का जन्म हुआ है और उसे उन्होंने तैमूर अली खान पटौदी नाम दिया है. करीना ने आज सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान हॉस्पिटल में सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर और करिश्मा कपूर सहित परिवार के करीब सभी सदस्य मौजूद थे.
तैमूर की बुआ सोहा अली खान भी हॉस्पिटल में करीना के साथ मौजूद थीं. कुछ ही देर पहले सोहा ने ट्विटर पर बताया है कि मां करीना और बेटे तैमूर दोनों ही स्वस्थ हैं. सोहा ने लिखा- हमारी दुनिया में तैमूर अली खान पटौदी का स्वागत करके खुशी हो रही है. मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं और अच्छे हैं. और बच्चे के पापा तो बहुत अच्छे हैं.!
Delighted to welcome Taimur Ali Khan Pataudi into the world. Both mother and son are healthy and doing well. Father is doing extremely well!
— Soha Ali Khan (@sakpataudi) December 20, 2016
पिता बनने के कुछ बाद हॉस्पिटल के बाहर सैफ अली खान की झलक देखने को मिली. सैफ अली खान के साथ करीना के पापा रंधीर कपूर भी थे. इसके अलावा हॉस्पिटल के बाहर करिश्मा कपूर भी दिखीं. यहां देखिए-
Saif Ali Khan snapped with father in law Randhir Kapoor post Kareena Kapoor Khan gave birth to a baby boy today #karismakapoor #saifalikhan #kareenakapoor #baby #boy #taimur #taimuralikhan #mother #kid #love #actor #favorite #bollywood #friends #instadaily #instagood #tuesday #work #paparazzi A photo posted by Manav Manglani (@manav.manglani) on
आपको बता दें कि आज सुबह करीना और सैफ ने एक बयान जारी किया जिसमें लिखा था, “हम आपके साथ हमारे बेटे के जन्म की खबर साझा करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. 20 दिसंबर 2016 को तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया है.”
उन्होंने कहा, “हम पिछले नौ महीनों में दिए गए प्यार के लिए मीडिया और खासतौर पर लगातार प्यार देने के लिए हमारे प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. आपको क्रिसमस और नए साल की बहुत शुभकामनाएं.”
करीना और सैफ ने एक साथ ‘टशन’, ‘कुर्बान’, ‘एजेंट विनोद’, ‘एलओसी कारगिल’ और ‘ओमकारा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. करीना ने 2012 में अभिनेता सैफ से शादी की थी.
इससे पहले सैफ की शादी अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ हो चुकी है, जिससे उनके दो बच्चे बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं.
यह भी पढ़ें-
‘नवाब’ खानदान के नए चिराग का नाम है- तैमूर अली खान पटौदी
करीना ने दिया बेटे को जन्म, प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी स्टाइल की वजह से छाई रहीं, देखें Pics
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)