नई दिल्ली: (#BottleCapChallenge) इन दिनों इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में बोटल कैप चैलेंज की धूम है. आम लोगों के साथ साथ सिनेमाई सितारे भी इस चैलेंज को पूरा करने में पीछे नहीं है. हालांकि हर कोई इसे अपने अलग अंदाज़ में पूरा करने की ही कोशिश करता नज़र आ रहा है. बॉलीवुड में अक्षय कुमार से शुरू हुआ ये सिलसिला अब सलमान खान तक आ पहुंचा है.


सलमान खान ने भी बोटल कैप चैलेंज लिया है, लेकिन हमेशा की तरह सलमान ने कुछ ऐसा किया है, जैसा किसी और ने नहीं किया. दरअसल बोटल कैप चैलेंज में बोतल की ढक्कन को यानी कैप को उल्टी किक के ज़रिए खोलना होता है, लेकिन सलमान ने ऐसा नहीं किया. सलमान खान ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो इस चैलेंज को मुंह से फूंक कर पूरा करते नज़र आ रहे हैं.


सलमान खान वीडियो में पहले तो इस चैलेंज को पूरा करने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन फैंस को झटका तब लगता है, जब वो किक मारने की बजाय पास आकर फूंक मारकर बोतल पर लगी कैप को खोल देते हैं और एक सांस में ही बोतल का सारा पानी पी जाते हैं. वीडियो के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा है, "थकाओ मत, पानी बचाओ."






सलमान खान के फिल्मों की बात करें तो हाल ही में आई उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की है. फिल्म ने 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार किया है. इसके अलावा सलमान खान इन दिनों अपने जिम के कारोबार पर भी खास ध्यान दे रहे हैं. बीइंग स्ट्रॉन्ग के ज़रिए वो देशभर में कई सौ जिम खोल रहे हैं.






आपको बता दें कि बोतल कैप चैलेंज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग अपने अपने अंदाज़ में इसे पूरा करते नज़र आ रहे हैं. हॉलीवुड के बाद अब ये बॉलीवुड में भी अपने पैर पसार चुका है.


ये सितारे कर चुके हैं इस चैलेंज को पूरा...
अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन सहित कई बड़े सितारे भी ये चैलेंज पूरा कर चुके हैं. अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इस वायरल चैलेंज को अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दो बेटियों रेने व अलीशा के साथ लिया. सुष्मिता ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सुष्मिता सहित ये तीनों एक के बाद एक बारी-बारी से इस चैलेंज को पूरा करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा, "सारे मजे लड़कों को ही क्यों होना चाहिए! रेने, अलीशा, आपकी अपनी और रोहमन सभी..बॉटल कैप चैलेंज. आपको ढेर सारा प्यार."


वहीं, अक्षय कुमार ने भी कुछ दिनों पहले इस चैलेंज को पूरा किया था. अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, "मैं बॉटल कैप चैलेंज को करने से खुद को रोक नहीं पाया." अक्षय ने ये चैलेंज अपने एक्शन आइडल जेसन स्टेथम (Jason Statham) से प्रेरित होकर किया था.