Wow : 2,000 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी 'दंगल'!
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ 2,000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2 हजार करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. चीन में रिकॉर्डतोड़ 1,214 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ही 'दंगल' ने यह इतिहास रचा है. ‘दंगल’ ने ताइवान में 41 करोड़ की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
The Road to HISTORICAL 2000CR DANGAL#China - ₹ 1,214 Crs#Taiwan - ₹ 41 Crs
RoW - ₹ 745 Crs Total - ₹ 2,000 Crs pic.twitter.com/VkZvHHfCVv — Ramesh Bala (@rameshlaus) June 27, 2017
आपको बता दें कि चीन में ‘दंगल’ को 5 मई को रिलीज किया गया था, तभी से ये फिल्म वहां जबरदस्त कमाई कर रही है. आमिर की इस फिल्म ने भारत में भी जोरदार कमाई की थी.
हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने फिल्म देखने के बाद बताया कि ‘दंगल’ चीन में काफी अच्छा कर रही है. उन्होंने खुद यह फिल्म देखी और उन्हें पसंद आई थी.
गौरतलब है कि चीन में 'दंगल' को करीब 9,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और फिल्म का नाम ‘Shuaijiao Baba’ रखा गया. इससे पहले आमिर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पीके’ भी चीन में रिलीज हो चुकी है. ‘पीके’ ने चीनी सिनेमाघरों में तकरीबन 100 करोड़ रुपए का ग्रोस कारोबार किया था.
‘दंगल’ की घरेलू बॉक्स ऑफिस की कमाई
वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’ ने 387 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया. ‘दंगल’ आमिर की दूसरी और भारत की पांचवीं फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया. इस सूची में ‘पीके’ और ‘दंगल’ के साथ-साथ सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ का भी नाम शामिल है.
बता दें कि नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और साक्षी तंवर प्रमुख भूमिका में हैं.
नीचे देखें फिल्म का ट्रेलर-