नई दिल्ली: रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' के इस हफ्ते रिलीज होने के बावजूद भी अजय देवगन की फिल्म 'रेड' का बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म का ये दूसरा हफ्ता है. इस फिल्म ने 12 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 84.36 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि हिचकी भी अच्छी कमाई कर रही है. दोनों ही फिल्में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. इतनी कमाई के साथ ‘रेड’ अजय देवगन की ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में शुमार हो गई है. इस फिल्म ने अजय देवगन की ही फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘बादशाहो’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
ये हैं अजय देवगन की ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में-
- गोलमाल अगेन: 205.69 करोड़ रुपये
- सिंघम रिटर्न्स: 140.62 करोड़ रुपये
- गोलमाल 3: 106.34 करोड़ रुपये
- सन ऑफ सरदार: 105.03 करोड़ रुपये
- बोल बच्चन: 102.94 करोड़ रुपये
- शिवाय: 100.33 करोड़ रुपये
- सिंघम: 100.30 करोड़ रुपये
- राजनीति: 93.66 करोड़ रुपये
- रेड: 84.36 करोड़
- बादशाहो: 78.10 करोड़ रुपये
- दृश्यम: 67.13 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अजय देगवन ने इमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाई है. इसमें अजय के अपोजिट अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज हैं जो उनकी पत्नी के रोल में नजर आई हैं. इसके डायरेक्ट राज कुमार गुप्ता हैं. फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
कुछ दिनों पहले अजय देवगन ने इस फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि, "मैं जो कुछ भी करता हूं अपनी शर्तो पर करता हूं और यही मैं चाहता हूं."
'फूल और कांटे' फिल्म से शुरुआत करने वाले अजय की फिल्मों में एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा देखने को मिलता है. फिल्म 'दिलवाले', 'हम दिल दे चुके सनम', 'कंपनी', 'ओंकारा' और 'युवा' के साथ-साथ 'गोलमाल' और 'सिंघम' में उनके अभिनय को काफी सराहा गया. कई शैलियों में काम करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हर काम मुश्किल है. लोगों को हंसाना और वो आपके लिए महसूस करें, ये थोड़ा मुश्किल है, इसलिए यह कोई आसान बात नहीं है. एक अभिनेता होने के नाते आप शैली के बारे में कभी नहीं सोचते."