एक्सप्लोरर
यहां है- 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अक्षय कुमार की फिल्मों की पूरी LIST
![यहां है- 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अक्षय कुमार की फिल्मों की पूरी LIST Box Office Akshay Kumar Movies List That Entered The 100 Crore Club यहां है- 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अक्षय कुमार की फिल्मों की पूरी LIST](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/22133420/Capture62.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है. रिलीज के 12वें दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. 12वें दिन यानि मंगलवाल को इस फिल्म ने 2.45 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ इस फिल्म की पूरी कमाई 100.37 करोड़ हो गई है.
1. राउडी राठौर
एक जून, 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'राउडी राठौर' ने कुल 133 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा थी. इन दोनों की केमेस्ट्री को फिल्म में काफी पसंद किया गया था.
2. हाउसफुल 2
पांच अप्रैल 2012 में ही रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल 2' ने भी बॉक्स 106.00 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख, जॉन अब्राहम, असिन, जैकलीन फर्नांडिस और जरीन खान मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था.
3. हॉलीडे
2014 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलीडे' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 112.45 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म में भी अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा थीं. इस फिल्म में गोविंदा भी अहम भूमिका में थे.
4. एयरलिफ्ट
22 जनवरी 2016 को रिलीज हुई अक्षय की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 128.1 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में पहली बार अक्षय ने अभिनेत्री निमरत कौर के साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी के साथ इस फिल्म को भी खूब सराहा गया था.
5. हाउसफुल 3
2 जून 2016 को रिलीज हुई अक्षय की फिल्म ‘हाउसफुल 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 109.14 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म को साजिद-फरहाद ने डायरेक्ट किया था. इसमें अक्षय के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और लीजा हेडन मुख्य भूमिका में थे.
6. रूस्तम
12 अगस्त 2016 को रिलीज हई फिल्म ‘रूस्तम’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 127.49 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिका में थीं.
7. जॉली एलएलबी-2
इसके बाद अब ‘जॉली एलएलबी-2’ भी बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ कमा चुकी है और अब भी इसकी कमाई का सिलसिला जारी है.
आपको बता दें कि ‘जॉली एलएलबी-2’ को फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है और सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित है. यह साल 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. इसमें अक्षय कानपुर के वकील जगदीशवर मिश्रा उर्फ जॉली की भूमिका में हैं. ‘जॉली एलएलबी’ में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं. इस साल अक्षय कुमार फिल्म ‘नाम शबाना’ और ‘टॉयलेट’ एक प्रेम कथा में भी नजर आएंगे.
इस तरह पिछले 13 महीनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अक्षय कुमार की ये लगातार चौथी फिल्म बन गई है. वहीं अक्षय कुमार की ये सातवीं फिल्म है जो इस क्लब में शामिल हुए है. 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अक्षय कुमार की फिल्में#JollyLLB2 crosses ₹ 100 cr on Day 12... [Week 2] Fri 4.14 cr, Sat 6.35 cr, Sun 7.24 cr, Mon 2.48 cr, Tue 2.45 cr. Total: ₹ 100.37 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2017
![100](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/22080511/100.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion