Opening Weekend: फरवरी में रिलीज हुई फिल्मों की कमाई के मामले में Jolly LLB 2 ने बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ ने अपने ओपेनिंग वीकेंड यानि शुरूआती तीन दिनों में 50 करोड़ की कमाई कर ली है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके इस फिल्म के कमाई की जानकारी दी है. तरन ने बताया है कि इस फिल्म ने पहले पहले दिन शुक्रवार को 13.20 करोड़, दूसरे दिन 17.31 करोड़ और तीसरे दिन 19.95 करोड़ की कमाई की है और कुल मिलाकर ये फिल्म 50.46 करोड़ कमा चुकी है.
#JollyLLB2 has a TERRIFIC Sun. Goes from strength to strength. Fri 13.20 cr, Sat 17.31 cr, Sun 19.95 cr. Total: ₹ 50.46 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 13, 2017
इसके साथ ही फरवरी में रिलीज होने वाली फिल्मों में ओपेनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये फिल्म बन गई है. यहां हम आपको बता रहे हैं उन फिल्मों के बारे में जो फरवरी में रिलीज हई हैं और साथ में उनके ओपेनिंग वीकेंड की कमाई के बारे में भी-
जॉली एलएलबी 2- 50.46 करोड़
सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा'- 22 करोड़ (रिलीज डेट- 19 फरवरी 2016)
घायल वंस अगेन- 23.25 करोड़ (रिलीज डेट- 5 फरवरी 2016)
रनबीर कपूर और जैकलीन की फिल्म 'रॉय'- 28 करोड़ ( रिलीज डेट- 13 फरवरी 2015)
बदलापुर- 23.5 करोड़ (रिलीज डेट- 20 फरवरी 2015)
प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म 'गुंडे'- 43.93 करोड़ (रिलीज डेट- 13 फरवरी, 2014)
शादी के साइड इफेक्ट- 21.26 करोड़ (रिलीज डेट- 28 फरवरी 2014)
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26'- 27 करोड़ ( रिलीज डेट- 8 फरवरी 2013)
शाहरूख खान और काजोल की फिल्म 'माई नेम इज़ खान'- 30 करोड़ (रिलीज डेट-12 फरवरी 2010)
फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित है. यह साल 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. इसमें अक्षय कानपुर के वकील जगदीशवर मिश्रा उर्फ जॉली की भूमिका में हैं. ‘जॉली एलएलबी’ में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं.
यहां पढ़ें- इन पांच वजहों से Jolly LLB 2 देखते समय बार-बार आएगी अरशद वारसी की याद
अक्षय कुमार की इस फिल्म ने दो दिनों में ही ‘जॉली एलएलबी’ की कमाई की बराबरी कर ली थी. ‘जॉली एलएलबी’ ने लाइफटाइम 32 करोड़ की कमाई की थी वहीं इस फिल्म ने दो दिनों में ही 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर इस फिल्म की कहानी पहले वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ से ज्यादा अलग नहीं है. प्लॉट वैसा ही है बस शहर और किरदार बदल गए हैं. जज सौरव शुक्ला ही हैं. वकील बोमन ईरानी की जगह इसमें अन्नू कपूर हैं. अक्षय कुमार ने मेहनत खूब की है लेकिन जॉली का का जिक्र होते ही कहीं ना कहीं अरशद वारसी दिमाग में आ जाते हैं. अरशद ने जॉली के कैरेक्टर में जो मासूमियत और भोलापन भर दिया था उसे अक्षय कुमार नहीं उतार पाए हैं. पढ़ें मूवी रिव्यू-