एक्सप्लोरर
Advertisement
करोड़ों के क्लब पर भारी पड़ी 'बाहुबली 2', जानें- कितने दिन में टूटा कौन सा क्लब?
नई दिल्ली: ‘बाहुबली 2’ फिल्म हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. अब बॉलीवुड के लिए ‘बाहुबली 2’ ने कमाई का ऐसा मुकाम सेट कर दिया है कि उसे तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल है. बाहुबली के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म ने 34 दिनों में ये नया रिकॉर्ड बनाया है.
यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस फिल्म ने रिलीज के बाद कितने दिन में करोड़ क्लब का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा-
- इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीन दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर ली थी.
- इस फिल्म ने 6 दिनों में 200 करोड़ का क्लब का आंकड़ा पार कर लिया था.
- 10 दिनों में 'बाहुबली 2' 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.
- इस फिल्म ने 15 दिनों में ही 400 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था.
- 20 दिनों में इस फिल्म ने 450 करोड़ कमाई कर ली थी.
- 24 दिनों में इस फिल्म ने 475 का आंकड़ा पार कर लिया.
- इस फिल्म ने अब 34 दिनों 500 करोड़ की कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है.
#Baahubali2 RECORDS Crossed ₹ 100 cr: Day 3 200 cr: Day 6 300 cr: Day 10 400 cr: Day 15 450 cr: Day 20 475 cr: Day 24 500 cr: Day 34 HINDI. — taran adarsh (@taran_adarsh) June 1, 2017यहां आपके लिए ये जानना भी दिलचस्प होगा कि हिंदी सिनेमा में 100 करोड़ हो या फिर 200 करोड़ क्लब… इस ट्रेंड की शुरूआत आमिर खान ने की थी. उनकी फिल्म ‘गजनी’ (2008) पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ क्लब बनाया. उसके बाद आमिर की ही फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ (2009) ने 200 करोड़ क्लब की शुरूआत की. इसके बाद आमिर की फिल्म ‘पीके’ ने 300 करोड़ का नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन अब ‘बाहुबली 2’ ने उनके सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए एक नए 400 करोड़ और 500 करोड़ क्लब की शुरूआत कर दी है. इस क्लब में शामिल होना अब तीनों बड़े खान के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
Films that started these Clubs... 100 cr: #Ghajini [2008] 200 cr: #3Idiots [2009] 300 cr: #PK [2014] 400 cr AND 500 cr: #Baahubali2 [2017] — taran adarsh (@taran_adarsh) June 1, 2017बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion