नई दिल्ली: एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाहुबली 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर (सभी भाषाओं में) 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. वेबसाइट कोइमोइ डॉट कॉम की खबर के अनुसार फिल्म ने एक हफ्ते में 534 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है.


 


प्रभास स्टारर ‘बाहुबली 2’ देश और दुनिया में कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. अब इस फिल्म ने अपनी ही फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली’ के पहले भाग ने लाइफटाइम रन में 420 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.

यहां पढ़ें - 'बाहुबली 2' ने छोड़ा सबको पीछे और बना दिए हैं बॉक्स ऑफिस पर ये 25 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स

बाहुबली के हिंदी वर्जन ने एक हफ्ते में 247 करोड़ की कमाई  की है. इसके साथ ही आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने एक हफ्ते में 197.54 करोड़ और सलमान खान की 'सुल्तान' ने एक हफ्ते में 229.16 करोड़ की कमाई की थी. अब बाहुबली ने के साथ इन सभी फिल्मों को बहुत ही पीछे छोड़ दिया है.



लेकिन ‘बाहुबली: द कनक्लूज़न’ के रिलीज के बाद सिनेमाघरों में उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़ ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया कि इसने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें कि कमाई का ये आंकड़ा अभी सिर्फ पहले हफ्ते का है. आने वाले दिनों में फिल्म और भी कमाई करेगी.


रिव्यू: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा...इसके अलावा भी बहुत कुछ है 'बाहुबली 2' में

इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन,  नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराह रहे हैं. आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन इसके अलावा भी इस फिल्म में बहुत कुछ है. आपका सालों का इंतजार बिल्कुल भी ज़ाया नहीं जाएगा क्योंकि फिल्म में डायरेक्टर राजामौली ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया है.