Box Office Battle: जाह्नवी कपूर ने दी सारा अली खान को मात, यहां जानें कलेक्शन
Box Office Battle: सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने इसी साल बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस लिए दोनों के बीट बॉक्स ऑफिस पर जंग होना तो जाहिर है. इस मुकाबले में जाह्नवी कपूर ने सारा अली खान को बॉक्स ऑफिस पर मात दे दी है.

बॉलीवुड में इस साल दो स्टार किड्स ने डेब्यू किया है और दोनों ही स्टार किड्स बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में सफल रहे हैं. हाल ही में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से फिल्मों में डेब्यू किया तो इससे कुछ महीनों पहले 20 जुलाई को श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी फिल्म 'धड़क' से ऑफिस पर डेब्यू किया था.
Kedarnath Movie Review: सारा और सुशांत ने की अच्छी एक्टिंग, कहानी और हो सकती थी बेहतर
अगर दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस मामले में सारा अली खान, जाह्नवी से जरा पिछड़ती हुई नजर आ रही हैं. दोनों ही फिल्मों के अगर फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो जहां सारा की हालिया रिलीज केदारनाथ ने पहले वीकेंड में कुल 27 करोड़ रुपए की कमाई की है तो वहीं तो धड़क ने पहले तीन दिनों में करीब 33.67 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
#Kedarnath has a good weekend, witnessing substantial growth on Day 2 [34.48%], but limited growth on Day 3 [10.26%]... Sustaining well from Mon to Thu is pivotal... Fri 7.25 cr, Sat 9.75 cr, Sun 10.75 cr. Total: ₹ 27.75 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 10, 2018
अगर दोनों फिल्मों के डे बाई डे के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म केदारनाथ ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को क्रमश: 7.25 cr, 9.75 cr और 10.75 cr रुपए की कमाई की है. वहीं, 'धड़क' ने क्रमश: 8.71 cr, 11.04 cr और 13.92cr रुपए कमाए थे.
दोनों के फिल्मों के अगर बजट की बात करें तो सारा की फिल्म केदारनाथ का बजट करीब 37 करोड़ रुपए बताया जा रहा है और धड़क का कुल बजट करीब 41 करोड़ रुपए था. जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 110 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी.
Review: कहानी से लेकर अभिनय तक, यहां पढ़ें कैसी है जाह्नवी-ईशान की ‘धड़क’
अगर बॉक्स ऑफिस के शुरुआती कलेक्शन के हिसाब से देखें तो सारा अली खान इस रेस में जाह्नवी कपूर से काफी पीछे नजरआ रही हैं. हालांकि अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों में सारा अली खान आगे हैं. सारा ने अपनी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही दूसरी फिल्म साइन कर ली थी और उनकी पहली फिल्म के रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही दूसरी फिल्म भी रिलीज होने वाली है. सारा की दूसरी फिल्म 'सिंबा' इसी साल 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
वहीं, जाह्नवी कपूर ने भी दूसरी फिल्म साइन कर दी है. जाह्नवी की दूसरी फिल्म 'तख्त' अगले साल के अंत तक रिलीज होगी. इस फिल्म में जाह्नवी के साथ आलिया भट्ट , करीना कपूर जैसे कई कलाकार नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

