Box office Collection : बॉक्स ऑफिस पर इस समय दो एक दूसरे से बेहद अलग जॉनर की फिल्में चल रही हैं. एक तरफ जहां शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' आए दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. वहीं, एक बेहद अहम मुद्दे को उठाती आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' बॉक्स ऑफिस पर जरा धीमी पड़ती नजर आ रही है.
कबीर सिंह
शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है. फिल्म ने रिलीज के अपने दो हफ्तों में ही 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी. फिल्म रिलीज के अपने तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. फिल्म ने तीसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 9.07 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म की अब तक की कुल कमाई 190.64 करोड़ हो चुकी है.
ट्रे़ड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करेगी. वहीं, कुछ का कहना है कि ये फिल्म 300 करोड़ तक के आंकड़े को छू सकती है. हालांकि इसके लिए अभी इंतजार करना होगा लेकिन कमाई के ट्रेंड्स देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाती नजर आने वाली है.
आर्टिकल 15
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है. हालांकि क्रिटिकली फिल्म को जबरदस्त तारीफें मिल रही हैं, लेकिन दर्शकों की ये तारीफें बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा असर डालती नजर नहीं आ रही. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की थी. फिल्म ने रिलीज के चार दिन में कुल 24.01 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
फिल्म ने जहां सोमवार को 5.02 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने बढ़त के साथ 7.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. तीसरे दिन रविवार को भी फिल्म की कमाई स्टेबल रही और फिल्म ने 7.77 करोड़ कमाए. लेकिन सोमवार को कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने कुल 3.97 करोड़ रुपए की कमाई की.