Jawan-Spider Man Box Office Clash: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल ही में फिल्म 'पठान' (Pathaan) के जरिए बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है. ऐसे में अब हर कोई शाहरुख की आने वाली बहुचर्चित फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किंग खान की 'जवान' (Jawan) इसी साल जून के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन शाहरुख खान की जवान को चुनौती देने के लिए सोनी पिक्चर्स की एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर मैन- अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' (Spider Man-Across The Spider Verse) आ रही हैं. क्योंकि ये मूवी भी उसी दिन रिलीज होगी.
'स्पाइर मैन' और 'जवान' में होगा क्लैश
शाहरुख खान स्टारर 'जवान' फिल्म' पठान' के बाद इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एटली ने किया है. किंग खान के साथ इस फिल्म साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति और एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में मौजूद हैं. गौर करें 'जवान' की रिलीज डेट की तरफ तो 2 जून 2023 को शाहरुख खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ऐसे में 'जवान' और सोनी पिक्चर्स की एनिमेटेड मूवी 'स्पाइडर मैन- अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिडंत देखने को मिलेगी. दरअसल, 'स्पाइडर मैन- अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' फिल्म 'जवान' के साथ ही रिलीज होनी है. ऐसे में देखना ये दिलचस्प रहेगा का शाहरुख और स्पाइडर मैन में से आखिर को इस बॉक्स ऑफिस क्लैश को जीतता है.
'पठान' ने तोडे़ कमाई सारे रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस पर इस साल की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan) के रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन हुआ है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा 543 करोड़ का ऐतिहासिक कारोबार किया है. जबकि वर्ल्डवाइड शाहरुख की इस फिल्म ने तकरीबन 1050 करोड़ की बंपर कमाई की है.
यह भी पढ़ें- Money Laundering Case: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई आज, दिल्ली की कोर्ट पहुंचीं Jacqueline Fernandez