एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Box Office : 'सिंबा' को पछाड़ विकी कौशल की 'URI' कमाई के मामले निकली आगे, जानें कलेक्शन
फिल्म 'उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है. खास बात ये है कि इस वक्त इसके साथ रिलीज हुई फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' नहीं बल्कि पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'सिंबा' से कड़ी टक्कर मिल रही है.
फिल्म 'उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है. खास बात ये है कि इस वक्त इसके साथ रिलीज हुई फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' नहीं बल्कि पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'सिंबा' से कड़ी टक्कर मिल रही है.
'उरी' के साथ रिलीज हुई फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. हालांकि फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ठीक-ठाक कमाई की थी, लेकिन लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 15.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी वहीं, उरी ने अपने पहले वीकेंड 35.73 करोड़ की शानदार कमाई की थी.
अब वीकेंड के बाद भी फिल्म उरी की कमाई की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही. फिल्म ने मंगलवार को यानी रिलीज़ के छठे दिन 7.73 करोड़ का कारोबार किया है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की कमाई की जानकारी दी है. उनके मुताबिक फिल्म ने अब तक 63.54 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है.
वहीं, अगर रणवीर सिंह की 'सिंबा' की बात करें तो 'उरी' से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है. फिल्म ने अब तक कुल 231.31 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, अगर तीसरे वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने इस में करीब 12.41 करोड़ रुपए की कमाई की थी.#UriTheSurgicalStrike is sensational... Crosses ₹ 60 cr... En route ₹ 100 cr Club... Is a SUPER-HIT. On course to be a BLOCKBUSTER... Fri 8.20 cr, Sat 12.43 cr, Sun 15.10 cr, Mon 10.51 cr, Tue 9.57 cr, Wed 7.73 cr. Total: ₹ 63.54 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2019
बता दें कि 11 जनवरी को रिलीज़ हुई 'उरी' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. रोनी स्क्रूवाला फिल्म के प्रोड्यूर हैं. हाल ही में बॉलीवुड के सितारों के लिए इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीनिंग में कई सितारों ने शिरकत की थी. (ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें। जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे।)#Simmba [Week 3] Fri 2.60 cr, Sat 4.51 cr, Sun 5.30 cr, Mon 2.87 cr, Tue 2.29 cr, Wed 1.31 cr. Total: ₹ 231.31 cr. India biz. BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
बॉलीवुड
बिजनेस
जनरल नॉलेज
Advertisement