ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बीते हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की तो कोई बड़े बजट की फिल्म रिलीज नहीं हुई. लेकिन हॉलीवुड फिल्म 'द लॉयन किंग' से ऋतिक रोशन को लगातार बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिल रही है.
सोमवार को जहां ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' ने 3.60 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, द लॉयन किंग ने 7.09 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है.
सोमवार की कमाई को मिलाकर ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' ने रिलीज के 12 दिन में अब तक कुल 104.18 करोड़ रुपए की कमाई है. वहीं, 'द लॉयन किंग' ने रिलीज के अपने 4 दिन में ही 62.65 करोड़ की शानदारी कमाई कर ली है.
फिल्म के कंटेंट की बात करें तो दोनों ही फिल्मों का जॉनर एक दूसरे से बिल्कुल अलग और दोनों फिल्मों की ऑडियंस भी अलग है. ऋतिक की 'सुपर 30' भारत में शिक्षा के मसले और उसकी चुनौतियों को चीर कर सफलता की ओर जा रहे सुपर 30 बच्चों की कहानी कहती है. वहीं, द लॉयन किंग एक एनिमेटेड फिक्शन फिल्म है.
'द लॉयन किंग'
पहले वीकेंड में 'द लॉयन किंग' ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन 11 करोड़ की शानदार कमाई की थी. वहीं दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने लगातार बढ़त हासिल करते हुए क्रमश: 19.15 करोड़ और 24.54 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. तीनों दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही 54.75 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया.
सुपर 30
ऋतिक की सुपर 30 ने रिलीज के अपने पहले वीकेंड में 50.76 cr की कमाई की थी. इसके बाद 'द लॉयन किंग' की रिलीज के बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई. फिल्म ने रिलीज के अपने दूसरे वीकेंड में सिर्फ 24.73 करोड़ की कमाई की . हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार पकड़ बनाए रखने की कोशिश करती नजर आ रही है.