Box Office Collection: दूसरे हफ्ते में ' क्रू' से आगे निकली 'आदुजीवितम', जानें- 'द फैमिली स्टार' ने कितना किया कलेक्शन
Box Office Collection: करीना कपूर की क्रू रिलीज के दूसरे हफ्ते में खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है. वहीं ‘आदुजीवितम’ की हालत भी पतली है. विजय की ‘द फैमिली स्टार’ का तो 6 दिन में ही हाल बुरा हो चुका है.
Box Office Collection: करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म ‘क्रू’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में खूब नोट छापे. हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते में ‘क्रू’ की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब हो गई है. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आदुजीवितम’ की भी टिकट खिड़की पर दूसरे हफ्ते में सांस फूल रही है. इन सबके बीच विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की द फैमिली स्टार हाल ही में रिलीज हुई है लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नही कर पा रही है. चलिए जानते हैं इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है?
‘क्रू’ ने रिलीज के 13वें दिन कितनी की कमाई?
कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘क्रू’ ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. फिल्म में करीना कपूर, कृति और तब्बू की तिकड़ी ने वो धमाल मचाया है कि फिल्म देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में खींचे चले आए. इसी के साथ ‘क्रू’ ने 9.25 करोड़ से ओपनिंग की और इसके पहले हफ्ते का कारोबार 43.75 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब ये रिलीज के दूसरे हफ्ते में है.
फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया था. जहां दूसरे शनिवार ‘क्रू’ ने 5.25 करोड़ की कमाई की तो दूसरे रविवार फिल्म ने 5.5 करोड़ कमाए. हालांकि वीकड़ेज में फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है. दूसरे मंडे ‘क्रू’ ने 1.75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे मंगलवार ‘क्रू’ का कलेक्शन 2.14 करोड़ रहा. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘क्रू’ ने रिलीज के 13वें दिन 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘क्रू’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 63.74 करोड़ रुपये हो गई है.
‘आदुजीवितम’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई?
ब्लेसी की डायरेक्शनल फिल्म ‘आदुजीवितम - द गोट लाइफ’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिव्यू मिला था. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है. इसी के साथ ‘आदुजीवितम’ ने भी रिलीज के पहले हफ्ते में शानदार कमाई की. हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते में इस फिल्म के कलेक्शन में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है.
‘आदुजीवितम’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 7.6 करोड़ से ओपनिंग की थी और इसने पहले हफ्ते में 47 करोड़ का कारोबार किया. वहीं रिलीज के दूसरे हफ्ते के सेकंड मंडे ‘आदुजीवितम’ ने 1.8 करोड़ की कमाई की, जबकि दूसरे मंगलवार को फिल्म ने 1.9 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं अब ‘आदुजीवितम’ की कमाई के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई में तेजी आई है.
- दरअसल सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदुजीवितम’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी बुधवार को 3.90 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘आदुजीवितम’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 66.15 करोड़ रुपये हो गई है.
‘द फैमिली स्टार’ ने 6ठे दिन कितनी की कमाई?
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘द फैमिली स्टार’ अलग-अलग भाषाओं में 5 अप्रैल को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘द फैमिली स्टार’ दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई और इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी खास परफॉर्म नहीं कर पाई है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘द फैमिली स्टार’ ने रिलीज के पहले दिन 5.75 करोड़, दूसरे दिन 3.45 करोड़, तीसरे दिन 3.1 करोड़, चौथे दिन 1.3 करोड़ और पांचवें दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस पिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द फैमिली स्टार’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 1.04 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘द फैमिली स्टार’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 17.14 करोड़ रुपये हो गया है.
यह भी पढ़ें: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में मचेगा तहलका, जब शाहरुख खान की 'बेटी' सलमान के शो में आएगी नजर?