एक्सप्लोरर
Advertisement
बॉक्स ऑफिस पर दिखी मियां भाई की डेयरिंग, 'रईस' के सामने नहीं टिक पाई 'काबिल'
नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर शाहरूख खान ने अपनी बादशाहत कायम कर ली है और तीन दिन में उनकी फिल्म ने 59 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इसके साथ रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' कमाई तो ठीक ही कर रही है लेकिन 'रईस' के सामने टिक नहीं पाई है.
'रईस' ने तीन दिनों में कमाए 59 करोड़
शाहरूख और माहिरा स्टारर 'रईस' ने पहले दिन 20.42 करोड़, दूसरे दिन 26.30 करोड़ और तीसरे दिन 13.11 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर
इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. शाहरुख के लिए ये फिल्म अहम हैं क्योंकि शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्म ‘दिलवाले’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि ये शाहरुख खान की पहली पूरी एक्शन फिल्म है. शाहरुख खान के अभिनय की तारीफ करनी पड़ेगी. गैंगस्टर की भूमिका को उन्होंने इतनी बखूबी से निभाया है. अभिनय के मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस फिल्म में बराबर खड़े दिखते हैं. 'काबिल' ने तीन में कमाए 38 करोड़ ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर 'काबिल' ने तीन दिनों में 38.87 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म ने पहले दिन 10.43 करोड़, दूसरे दिन 18.67 करोड़ और तीसरे दिन 9.77 करोड़ की कमाई की है.#Raees Wed 20.42 cr, Thu 26.30 cr, Fri 13.11 cr. Total: ₹ 59.83 cr. India biz... All set for a big Sat and Sun.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2017
#Kaabil Wed 10.43 cr, Thu 18.67 cr, Fri 9.77 cr. Total: ₹ 38.87 cr. India biz... Biz should witness growth on Sat and Sun. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2017
ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. ऋतिक के लिए ये फिल्म इसलिए अहम हैं क्योंकि उनकी पिछली बिग बजट फिल्म ‘मोहेनजोदारो’ नहीं चल पाई थी. और इस बार भी टक्कर सीधे शाहरुख खान से है.
संजय गुप्ता का निर्देशन काफी अच्छा है. वो अपनी फिल्मों में सस्पेंस के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में भी ऐसा ही है. फिल्म में रोनित रॉय विलेन की किरदार में हैं जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion