Box Office: तीन दिनों में की धमाकेदार कमाई के साथ 'हॉब्स एंड शॉ' ने बॉलीवुड फिल्मों की बैंड बजाई, जानें कलेक्शन
Fast and Furious- Hobbs & Shaw Box Office Collection: इस हॉलीवुड फिल्म की इस रविवार की कमाई के आंकड़े ये बताते हैं कि इसकी वजह से 'सुपर 30', 'जजमेंटल है क्या' और 'खानदानी शफाखाना' का बड़ा नुकसान हुआ है.
Hobbs & Shaw Box Office Collection: सिनेमाघरों में इन दिनों हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ' धूम मचा रही है. ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आ गई है कि उसकी वजह से बॉलीवुड फिल्मों को बड़ा झटका लगा है. इस हॉलीवुड फिल्म की इस रविवार की कमाई के आंकड़े ये बताते हैं कि इसकी वजह से 'सुपर 30', 'जजमेंटल है क्या' और 'खानदानी शफाखाना' का बड़ा नुकसान हुआ है.
'फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ' ने भारत में तीन ही दिन में 42 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म ने पहले दिन 13.15 करोड़, दूसरे दिन 13.75 करोड़ और तीसरे दिन यानि रविवार को 16 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर ये फिल्म 42.90 करोड़ कमा चुकी है.
#FastAndFurious: #HobbsAndShaw - a popular franchise in #India - packs a solid total... Witnesses good growth on Day 3... Will be interesting to see how it performs on weekdays... Fri 13.15 cr, Sat 13.75 cr, Sun 16 cr. Total: ₹ 42.90 cr Nett BOC. India biz. All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 5, 2019
वहीं भारतीय फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर इस रविवार बुरा हाल रहा. ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' ने रविवार को 3.22 करोड़ का बिज़नेस किया. इसके साथ ही फिल्म की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 137.93 करोड़ रुपए हो गई है.
#Super30 biz at a glance... Week 1: ₹ 75.85 cr Week 2: ₹ 37.86 cr Week 3: ₹ 17.94 cr Weekend 4: ₹ 6.28 cr Total: ₹ 137.93 cr India biz. HIT.#Super30 benchmarks... Crossed ₹ 50 cr: Day 3 ₹ 100 cr: Day 10 ₹ 125 cr: Day 17 India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 5, 2019
वहीं कंगना रनौत और राजकुमार की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' ने रविवार को 1.50 करोड़ की कमाई ही कर पाई. ये फिल्म अब तक कुल 30.35 करोड़ कमा चुकी है.
जेठानी सोफी टर्नर संग मियामी में शॉपिंग करतीं प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें वायरल, आपने देखी क्या?
पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह और वरुण शर्मा स्टारर 'खानदानी शफाखाना' रिलीज हुई. इस फिल्म की तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी हालत हुई है. रविवार को इस फिल्म ने 1.20 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर तीन दिनों में फिल्म की कमाई 2.75 करोड़ ही हो पाई है.
यह भी पढ़ें-
Article 370: कोई खुश है तो कोई नाराज, जानिए सरकार के फैसले पर बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन
अनुच्छेद 370: कश्मीर के रहने वाले हैं 'उरी' फेम मोहित रैना, सरकार के फैसले पर दिया बड़ा बयान
सास बहू और साजिश के फुल एपिसोड में देखें टीवी की दुनिया की तमाम खबरें | 05.08.2019