Box Office Collection: बॉलीवुड ने अगस्त में कमाए 1260 करोड़ रुपए, 'गदर 2' का ही नहीं इन फिल्मों का भी रहा बॉक्स ऑफिस पर जलवा!
Box Office Collection: अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्मों में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' अब तक इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है. गदर 2 ने बाकी फिल्मों के मुकाबले ज्यादा का कलेक्शन किया है.
Box Office Collection: अगस्त का महीना बॉलीवुड के लिए बेहद खास रहा है. इस महीना में कई फिल्में रिलीज हुई हैं और उन्होंने दमदार कलेक्शन भी किया है. सनी देओल की गदर 2 से लेकर अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और ड्रीम गर्ल 2 जैसी सीक्वल फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा है. इन सबकी कमाई को मिलाकर बॉलीवुड ने अगस्त में कुल 1260 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्मों में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' अब तक इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है. गदर 2 ने बाकी फिल्मों के मुकाबले कई गुना ज्यादा का कलेक्शन किया है. इसके बाद लिस्ट में 'ओएमजी 2' का नाम है जिसमें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने लीज किरदार अदा किए हैं.
'गदर 2' का रहा जलवा!
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'गदर 2' का वर्ल्डवाइड 631.8 करोड़ रुपए की शानदार कमाई करके बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दिया है. वहीं ओएमजी 2 ने 336.1 करोड़ का बिजनेस किया है. अगस्त में ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 29 जुलाई को रिलीज हुई लेकिन फिल्म ने अगस्त में जबरदस्त बिजनेस किया और 336.1 करोड़ का कमा लिए.
बॉलीवुड ने अगस्त में कमाए इतने करोड़!
आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' भी 25 अगस्त को रिलीज हुई और 7 दिनों के अंदर ही फिल्म ने 89.1 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया. इस तरह बॉलीवुड अगस्त में कुल 1260 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया. ऐसे में कहा जा सकता है कि अगस्त का महीना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए शानदार रहा.
सितंबर में रिलीज होंगी ये फिल्में
बता दें कि सितंबर में भी कईन बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है. 7 सितंबर को जहां शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान थिएटर्स में रिलीज की जाएगी तो वहीं कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' भी 19 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा विक्की कौशल स्टारर 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' भी 22 सितंबर को रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'ड्रेस' और 'डायरेक्शन' के बाद अब Manish Malhotra आजमाएंगे फिल्म मेकिंग में हाथ! लॉन्च किया अपना प्रोडक्शन हाउस