Luka Chuppi Box Office Collection:  कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म 'लुका छिपी' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ये फिल्म धमाकेदार कमाई भी कर रही है. फिल्म के ओपेनिंग वीकेंड का कलेक्शन आ गया है. लुका छिपी ने चार दिनों में 32 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही ये फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच फिल्मों में शामिल हो गई है.


फिल्म की कमाई के आंकड़े मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि सोमवार को शिवरात्रि की छुट्टी है और फिल्म को इसका भी भरपूर फायदा मिलेगा.


लुका छिपी को पहले दिन शुक्रवार को 8.01 करोड़ के साथ शानदार ओपेनिंग मिली. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 10.08 करोड़ हो गई है. तीसरे दिन रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली. इसने तीसरे दिन 14.04 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर तीन दिनों में फिल्म 32.13 करोड़ कमा चुकी है.





32 करोड़ की कमाई के साथ 'लुका छिपी' ने इस साल ओपेनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में जगह बना ली है. इसमें जहां गली बॉय 72.45 करोड़ की कमाईके साथ नंबर वन पर है तो वहीं लुका छिपी 32 करोड़ की कमाई के साथ पांचवे नंबर पर है.

ओपेनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट-
1. #GullyBoy [4-day extended weekend] / Valentine Day weekend 72.45 करोड़
2. #TotalDhamaal / non-holiday 62.40 करोड़
3. #Manikarnika / Republic Day weekend 41.35 करोड़
4. #UriTheSurgicalStrike / non-holiday 35.73 करोड़
5. #LukaChuppi / non-holiday 32.13 करोड़

बता दें कि 'लुका छिपी' कुल 2507 स्क्रीन पर रिलीज हुई है जिसमें से 2100 घरेलू स्क्रीन है. इसके अलावा ओवरसीज में ये फिल्म 407 स्क्रीन पर रिलीज की गई है.


इस फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं.


'लुका छिपी' में कार्तिक आर्यन और कीर्ति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. 'लुका छुपी' एक ऐसे जोड़े की कहानी है, जो लिव-इन में रहने का फैसला करते हैं और किस तरह उनका पूरा परिवार उनके विचारों से जुड़ता है. यह मथुरा में फिल्माई गई एक रोमांटिक कॉमेडी है.


इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं और इसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है.


एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को पांच में से तीन रेटिंग देते हुए लिखा है, ''टोटल धमाल' और हाउसफुल जैसी नॉनसेंस कॉमेडी फिल्मों के दौर में 'लुका छुपी' एक शानदार प्रयास है. इसमें कहानी के साथ बहुत कुछ नया है. ये फिल्म हंसाती है, गुदगुदाती है.''