एक्सप्लोरर
Advertisement
Box Office पर जारी है 'केसरी' का धमाल, रिलीज के नौंवे दिन भी कर ली इतनी कमाई
Box Office Collection of KESARI : अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' ने रिलीज के नौंवे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म ने अब तक बॉक्सऑफिस पर कुल 110.31 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
Box Office Collection of KESARI : अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है. फिल्म ने रिलीज के नौंवे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. रिलीज के 7 दिन बाद ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म ने अब तक बॉक्सऑफिस पर कुल 110.31 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
'केसरी' ने आठवें दिन 5.85 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं नौंवे दिन थोड़ी गिरावट के साथ 4.45 करोड़ रुपए कमाए. दोनों दिन की कमाई को मिलाते हुए फिल्म ने रिलीज के अपने नौ दिन में अब तक कुल 110.31 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि 'केसरी' की कमाई में वीकेंड के चलते एक बार फिर बढ़त दर्ज की जा सकती है. Box Office पर 'केसरी' की कमाई 100 करोड़ के पार, अब तक बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड
आपको बता दें कि ये 'केसरी' वर्ष 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. 'केसरी' को भारतीय इतिहास ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई माना जाता है. इसमें सिख सैनिकों ने सारागढ़ी किला बचाने के लिए पठानों से अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी. इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी. अक्षय कुमार बने Box Office के किंग, अब तक 11 फिल्मों को मिल चुकी है 100 करोड़ क्लब में एंट्री फिल्म के नाम हैं अब तक ये रिकॉर्ड.. पहला रिकॉर्ड- पहले दिन 21.06 करोड़ की कमाई के मामले में ये फिल्म 2019 की सबसे बड़ी फिल्म होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. दूसरा रिकॉर्ड- इस फिल्म ने तीन दिनों में 50 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इस साल की रिलीज हुई कोई भी फिल्म तीन दिनों में इतना नहीं कमा पाई है. तीसरा रिकॉर्ड- केसरी ने चार दिनों में 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 2019 के लिए ये भी नया रिकॉर्ड है. चौथा रिकॉर्ड- इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई. चार दिनों के ओपेनिंग वीकेंड में केसरी ने 78.07 करोड़ कर चुकी है. पांचवा रिकॉर्ड- फिल्म इस साल 100 करोड़ क्लब में सबसे पहले एंट्री करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' ने सिर्फ 8 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ था. केसरी की कमाई से खुश हैं परिणीति चोपड़ा 'केसरी' के 100 करोड़ रुपये की कमाई करने पर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा बहुत खुश हैं. अक्षय के साथ काम करने पर परिणीति ने एक बयान में कहा, "अक्षय सर सबसे ज्यादा जमीन से जुड़े सुपरस्टार हैं. वे सेट पर काम के मामले में जितने जिम्मेदार और प्रतिबद्ध हैं और सेट के बाहर उतने ही शरारती और मजाकिया हैं." उन्होंने कहा, "अक्षय सर मेरे पसंदीदा सहकलाकारों में से हैं. वे बहुत सरल और विनम्र हैं." ये है अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म, 'केसरी' भी नहीं तोड़ पाई परिणीति की अगली फिल्मों में साइना नेहवाल की बायोपिक के अलावा 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' है जो भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी के जीवन पर आधारित है.#Kesari fares better than new releases... North circuits continue to drive the biz... Has to maintain a strong grip on [second] Sat and Sun... [Week 2] Fri 4.45 cr. Total: ₹ 110.31 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
छत्तीसगढ़
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement