Dream Girl Box Office: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के नए कीर्तिमान बनाती नजर आ रही है. फिल्म रिलीज के अपने तीसरे हफ्ते में है और अभी भी ये दर्शकों को टिकट विंडो तक खींचने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं. फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दूसरे शुक्रवार से भी ज्यादा की कमाई की है.
'ड्रीम गर्ल' ने तीसरे शुक्रवार को 3.40 करोड़ की शानदार कमाई की है. अब फिल्म की कुल कमाई 114.20 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं , अब तक की कमाई के रिकॉर्ड को देखें तो फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके बाद इसने रिलीज के अपने 8वें दिन में 75 करोड़ और 11वें दिन में 100 करोड़ का जादूई आंकड़ा छू लिया था.
फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन के पीछे का कारण बीते शुक्रवार और इस शुक्रवार किसी बड़ी फिल्म का रिलीज नहीं होना भी है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में सोनम कपूर की 'द ज़ोया फैक्टर', करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' और संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' भी रिलीज हुई थी. वहीं, इस शुक्रवार कोई बॉलीवुड फिल्म रिलीज ही नहीं हुई. ऐसे में इसका फायदा फिल्म को इस वीकेंड पर जरूर मिलता दिख सकता है.
फिल्म के प्रदर्शन से खुश हैं आयुष्मान
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. इसे लेकर इसके एक्टर आयुष्मान खुराना भी खुश हैं. उन्होंने कहा, "100 करोड़ रुपये के क्लब में एक और फिल्म का शामिल होना, जाहिर तौर पर मेरे लिए एक अच्छा पल है, हालांकि मैं कभी भी स्क्रीन पर आने के दौरान 100 करोड़ रुपये के दबाव के साथ फिल्में नहीं करता हूं. एक कलाकार के तौर पर तब मुझे समझौता करने के लिए खुद को आगे रखना होगा और मैं ऐसा कभी नहीं करना चाहता हूं."
आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा नुसरत भरूचा, अन्नू कपूर जैसे कई मशहूर कलाकार हैं.