नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्म ‘कमांडो 2’ शुक्रवार को रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जहां 5.14 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को 4.42 करोड़ की कमाई की है. हिंदी, तमिल, तेलगू तीनों भाषाओं में फिल्म की कुल कमाई 9.56 करोड़ है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई की जानकारी दी है.





आपको बता दें कि यह 2013 में आई कमांडो का सीक्वल है. कमांडो में विद्युत जामवाल और पूजा चोपड़ा मुख्य भूमिका में थे. वहीं कमांडो 2 में विद्युत जामवाल के अपोजिट अदा शर्मा हैं.


फिल्म को समीक्षकों की तरफ से भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. आइए जानते हैं फिल्म समीक्षकों की नजर में कैसी फिल्म है ‘कमांडो 2’?


1. वेबसाइट नवभारत टाइम्स ने फिल्म को 2.5 स्टार दिए हैं. वेबसाइट के मुताबिक पिछली फिल्म की तरह ही इस फिल्म में विद्युत के एक्शन सीन शानदार हैं. समीक्षक के मुताबिक फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं है लेकिन फिर भी इस फिल्म को एकबार देखा जा सकता है.


2. आजतक की समीक्षा के मुताबिक फिल्म में देशप्रेम की भावना को दिखाया गया है. ब्लैक मनी का पर बनी यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ सकता है. समीक्षक के मुताबिक फिल्म के एक्शन सीन जबरदस्त हैं. वेबसाइट ने फिल्म को 3 स्टार दिए हैं.


3. इंडिया टीवी की वेबसाइट के मुताबिक विद्युत जामवाल की एक्शन सीन ही फिल्म की जान है. समीक्षक ने फिल्म की पटकथा को कमजोर बताया है. फिल्म को वेबसाइट ने सिर्फ 2 स्टार दिए हैं.



4. हिन्दुस्तान अखबार की वेबसाइट ने फिल्म की थीम को अच्छा बताया है लेकिन फिल्म के ट्रीटमेंट को काम चलाऊ करार दिया है. वेबसाइट ने फिल्म को 1.5 स्टार दिया है. इससे आप समझ सकते हैं कि फिल्म को लेकर समीक्षक की क्या राय है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-