Box Office Collection of Eid Release: सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'भारत' कल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है. हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर अकेले ही दस्तक देने वाली है और इसकी कमाई को लेकर अलग-अलग कयास लगने शुरू हो गए हैं. 'भारत' को पूरे देश में 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है और वहीं, ओवरसीज में इस फिल्म को 1250 स्क्रीन्स मिली हैं.
उम्मीद की जा रही है कि सलमान खान की ये फिल्म उनकी पिछली सभी ईद पर रिलीज की गई फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बना सकती है.
फिल्म नहीं वर्ल्ड कप देगा 'भारत' को टक्कर
भले ही सलमान खान की फिल्म अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है लेकिन इस बार उसकी कमाई में वर्ल्ड कप सेंधमारी कर सकता है. भारतीयों में क्रिकेट को लेकर दीवानगी किसी से छुपी नहीं है, कल यानी 5 जून को भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने जा रही है.
30 मई से शुरू हो चुके वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कल अपना आगाज करने वाली है. वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली ज्यादातर टीमें अपने सफर का आगाज कर चुकी हैं वहीं भारतीय टीम को मैदान पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं. ऐसे में मुमकिन है कि फिल्म के ईवनिंग शोज में दर्शकों की कतार जरा कम नजर आए.
पिछली ईद रिलीज बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
सलमान खान की अगर हम पिछली ईद पर रिलीज हुई फिल्मों के रिकॉर्ड को देखें तो उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. सलमान की पिछली ईद रिलीज थी 'ट्यूबलाइट' फिल्म वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उसे अच्छी शुरुआत मिली थी. फिल्म ने पहले दिन करीब 21.24 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, पहले वीकेंड में फिल्म ने करीब 64.77 करोड़ की कमाई की थी.
ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की फिल्मों में 2016 में आई 'सुल्तान' ने अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 36.54 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, अपने पहले ही वीकेंड में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 180 करोड़ की कमाई की थी. यहां आपको बता दें कि 'सुल्तान' का पहला वीकेंड 5 दिन का था क्योंकि फिल्म बुधवार को रिलीज की गई थी.
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई थी. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन में 27.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और पहले ही वीकेंड में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पर कर 102.6 करोड़ की कमाई की थी.
सलमान खान की 'किक' को भी ईद के मौके पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ की शानदार कमाई से शुरुआत की थी. फिल्म ने पहले वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 83.5 करोड़ की शानदार कमाई की थी.
साल 2012 में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'एक था टाइगर' को भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने पहले ही दिन 32.92 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, रिलीज के पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 116.05 करोड़ रुपए कमा लिए थे.
100 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार
सलमान खान की पिछली ईद पर रिलीज हुई फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो ये फिल्म पहले दिन तो शानदार कमाई करने ही वाली है. साथ ही ये अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर देगी. ईद पर रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्मों का वीकेंड तीन दिन (शुक्रवार, शनिवार, रविवार) न होकर बल्कि 5 दिन का होता है.
'भारत' भी बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है ऐसे में इसका वीकेंड भी 5 दिन का होगा. ऐसे में यदि हम फिल्म का एवरेज 30 करोड़ भी मानें तो फिल्म आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. अब देखना ये है कि फैंस इसे कितना पसंद करते हैं.