एक्सप्लोरर
Advertisement
रईस Vs काबिल : जानें, अबतक की कमाई में किसने मारी है बाजी?
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के प्रोड्यूसर्स का कहना है कि उनकी फिल्म देश में इस साल 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है. ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'काबिल' के साथ 25 जनवरी को रिलीज हुई 'रईस' ने भारत में सात दिनों में 109.01 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
'रईस' के प्रोड्यूसर्स की ओर से जारी बयान के मुताबिक, फिल्म ने विदेशों में 92 लाख डॉलर (तकरीबन 62 करोड़ रुपये) की कमाई की है, जबकि कुछ जगहों से रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इस तरह से घरेलू और विदेशों की कमाई को जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने तकरीबन 171 करोड़ की कमाई कर ली है. आपको बता दें कि 'रईस' गणतंत्र दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के साथ ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली शाहरुख की सातवीं फिल्म है. बयान के मुताबिक, "हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि फिल्म ने सिंगापुर में बॉक्स ऑफिस पर 226,000 डॉलर (तकरीबन 1 करोड़ 50 लाख रुपये) की कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां किसी भी बॉलीवुड फिल्म के मुकाबले वीकेंड में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म 'रईस' है." रेड चिलीज और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित 'रईस' में शाहरुख ने अवैध रूप से शराब का व्यवसाय करने वाले का किरदार निभाया है. राहुल ढोलकिया निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं. जानें 'काबिल' की कमाई... ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर ‘काबिल’ ने अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 79.60 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की ग्रोस कमाई 111.44 करोड़ रुपये है. अगर बात की जाए फिल्म की ओवरसीज कमाई की तो फिल्म ने 27 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की ओवरसीज और ग्रोस कमाई को जोड़ दिया जाए तो फिलम ने वर्ल्डवाइड 138.44 करोड़ की कमाई कर ली है. ऋतिक के लिए ये फिल्म इसलिए अहम हैं क्योंकि उनकी पिछली बिग बजट फिल्म ‘मोहेनजोदारो’ नहीं चल पाई थी. और इस बार भी टक्कर सीधे शाहरुख खान से है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion