फिल्म ने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस 13.61 करोड़ रुपए की कमाई की. सातवें दिन की कमाई के बाद फिल्म की कुल कमाई 134.42 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई के इस ट्रेंड को देख कर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपए क्लब में शामिल हो जाएगी.
फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 20.21 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग हासिल की थी, ये शाहिद कपूर की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बनी. फिल्म ने दूसरे दिन 22.71 करोड़, तीसरे दिन 27.91 करोड़ रुपए कमाए. वहीं, चौथे दिन फिल्म ने 17.54 करोड़ की शानदार कमाई की.
पांचवें दिन मंगलवार और वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने 16.53 करोड़ रुपए, वहीं, छठे दिन बुधवार को 15.91 करोड़ रुपए कमाए. अब फिल्म ने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस 13.61 करोड़ रुपए की कमाई की.
आपको बता दें कि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को भारत में करीब 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं ओवरसीज में इस फिल्म को कुल 493 स्क्रीन्स मिली हैं.
वर्ल्डवाइड कुल 3616 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. आपको बता दें कि ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने निर्देशित किया है. संदीप ने ही 'अर्जुन रेड्डी' का भी निर्देशन किया था.