जानें, तापसी-अक्षय की फिल्म 'नाम शबाना' ने अबतक की है कितनी कमाई...
![जानें, तापसी-अक्षय की फिल्म 'नाम शबाना' ने अबतक की है कितनी कमाई... Box Office Collection Of Naam Shabana Till Now 2 जानें, तापसी-अक्षय की फिल्म 'नाम शबाना' ने अबतक की है कितनी कमाई...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/27151047/naam-shabana-trailer-story_647_031717123600.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. फिल्म में जिस तरह के स्टार्स ने काम किया है उस हिसाब से 35.64 करोड़ की कमाई बहुत कम मानी जा रही है.
#NaamShabana [Week 3] Fri 26 lakhs, Sat 28 lakhs. Total: ₹ 35.64 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 16, 2017
इस फिल्म में अनुपम खेर और डैनी डेंजोंगप्पा ने भी अभिनय किया हैं. शिवम नायर की तरफ से निर्देशित फिल्म देशभर के 2100 सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज की गई थी. फिल्म ‘नाम शबाना’ तापसी पन्नू के किरदार पर केंद्रित है. यह 2015 में आई सफल फिल्म ‘बेबी’ के एक किरदार को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिसमें तापसी अंडरकवर एजेंट की भूमिका में थीं.
आपको बता दें कि अभिनेत्री तापसी पन्नू की बॉलीवुड में यह चौथी फिल्म है. इससे पहले वह ‘चश्मे बद्दूर’, ‘बेबी’ और ‘पिंक’ में काम कर चुकी हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)