नई दिल्ली: अजय देवगन की फिल्म रेड बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और फिल्म ने रिलीज होने के चार दिन में ही 50 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. जी हां ओवरसीज बॉक्स ऑफिस की कमाई को मिलाकर फिल्म अभी तक करीब 64 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
फिल्म ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए करीब 6 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक कुल 47.27 करोड़ की कमाई की है. बॉलीवुड ट्रेन एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म ने ओवरसीज में करीब 11 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने क्रमश: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार- 10.04 करोड़ , शनिवार-13.86 करोड़, रविवार- 17.11 करोड़ और सोमवार-6.26 करोड़ की कमाई की है.
कंगना रनौत ने की पीएम मोदी से मुलाकात, साथ में सेंसर अध्यक्ष प्रसून जोशी भी आए नजर
कमाई के इस लिहाज से फिल्म साल की दूसरी बड़ी फिल्म है जिसने पहले ही वीकएंड के बाद 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे पहले फिल्म 'पद्मावत' और अक्षय की पैडमैन इस लिस्ट में थे. लेकिन अब रेड की पहले वीकएंड में हुई ताबड़तोड़ कमाई ने पैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पैडमैन ने पहले वीकएंड में 40.05 करोड़ की कमाई थी वहीं, अब रेड ने 41.01 करोड़ की कमाई की है. वहीं फिल्म पद्मावत ने करीब 114 करोड़ की कमाई की थी.