BOX OFFICE COLLECTION :  शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' ने पहले वीकेंड में करीब 59 करोड़ रुपए की कमाई की है. रिलीज के पहले सप्ताह में फिल्म ने उतना बेतर प्रदर्शन नहीं किया जितने की उम्मीद की गई थी. हालांकि अगर हम फिल्म के तीन दिनों की कमाई देखें तो इनमें उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है.


फिल्म ने जहां पहले दिन 20.14 करोड़ रुपए की कमाई की थी वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट के बावजूद फिल्म ने 18.22 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. हालांकि तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़त देखी गई और फिल्म ने 20.71 करोड़ रुपए की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में कुल 59.07 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.



बता दें कि ये फिल्म साल 2018 की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक थी. लेकिन फिल्म को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला जितने की उम्मीद की जा रही थी. 'जीरो' में शाहरुख खान ने एक बौने का किरदार निभाया है जिसका नाम है बौआ सिंह. फिल्म में बौआ सिंह (शाहरुख खान) को विकलांग साइंटिस्ट आफिया यूसुफजई (अनुष्का शर्मा) से प्यार हो जाता है. फिल्म में कैटरीना कैफ एक शराबी अभिनेत्री के किरदार में हैं. कैटरीना के किरदार का नाम है बबीता कुमारी. फिल्म के ट्रेलर में उन्हें 'हिंदुस्तान का सपना' के रूप में दिखाया गया है.






KGF ने दी टक्कर 


शाहरुख की जीरो के साथ यूं तो कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी लेकिन कन्नड़ फिल्म KGF को भी दर्शकों ने काफी पसंद की है. फिल्म के हिंदी डब ने अपने पहले वीकेंड में कुल 9.20 करोड़ रुपए की कमाई है. फिल्म की तीनों दिनों की कमाई देखें तो फिल्म ने पहले दिन कुल2.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में बढ़त दर्ज की गई और फिल्म ने शनिवार को 3 और रविार को 4.10 करोड़ रुपए की कमाई की. इस प्रकार फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में कुल 9.20 करोड़ रुपए की कमाई की.





'केजीएफ' की बात करें तो इसमें कन्नड़ स्टार यश लीड रोल में हैं. इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है. इस कन्नड़ फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ पांच अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया है. केजीएफ को चीनी और जापानी भाषा में भी डब किया जाएगा.